sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड July 11th 2024, 21:27 IST

Gold Silver: सोने-चांदी की कीमत में फिर इजाफा, बाजार बंद होने से पहले इतना महंगा हुआ गोल्ड सिल्वर

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना और चांदी तेजी के साथ बंद हुआ।

Follow: Google News Icon
Gold Jewellery
Gold jewellery | Image: Freepik

Gold And Silver Price Today: आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

बुधवार को सोना 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 100 रुपये की तेजी के साथ 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। इससे पिछले सत्र में चांदी 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। संघ ने कहा कि सर्राफा बाजारों में सोना पिछले बंद भाव के मुकाबले 50 रुपये बढ़कर 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा मांग और विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 9.50 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,389.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस शोध) मानव मोदी ने कहा कि निवेशकों को फेडरल रिजर्व की ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए आज आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है, जिससे सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सत्र में मजबूती आई। न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 31.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें… भारत का वनस्पति तेल आयात जून में 18 प्रतिशत बढ़कर 15.5 लाख टन पहुंचा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड July 11th 2024, 21:27 IST