अपडेटेड 23 May 2024 at 11:44 IST
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर निर्गम मूल्य से पांच प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध
Go Digit General Insurance: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का शेयर निर्गम मूल्य से पांच प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Go Digit General Insurance: कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर निर्गम मूल्य 272 रुपये से पांच प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बृहस्पतिवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए।
बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 281.10 रुपये पर कारोबार शुरू किया। बाद में यह 11.39 प्रतिशत चढ़कर 303 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर यह 5.14 प्रतिशत उछाल के साथ 286 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 26,869.44 करोड़ रुपये रहा।
Advertisement
साधारण बीमा कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस को निर्गम के आखिरी दिन गत शुक्रवार को 9.6 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने 2,615 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 258-272 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
Advertisement
क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं। उन्होंने आईपीओ में कोई शेयर नहीं बेचा।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 23 May 2024 at 11:44 IST