sb.scorecardresearch

Published 07:20 IST, September 1st 2024

LPG के दाम से क्रेडिट कार्ड तक... आज से देश में होने जा रहे ये 5 बड़े बदलाव, आपकी जेब से जुड़ी खबर

हर महीने के तरह सितंबर में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं।

New Rules
New Rules | Image: PTI

1 September New Rule Change: हर महीने के तरह सितंबर में भी बड़े बदलाव होने जा रहे हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक सबकुछ शामिल हैं। यह नए नियम आप पर संभवत: प्रभाव डालेंगे।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे में आज यानी कि 1 सितंबर से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 19 किलोग्राम सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1,691.50 रुपये होगी।

TRAI लागू करने जा रहा ये नियम 

फर्जी कॉल और बढ़ते स्पैम मैसेज पर लगाम कसने के लिए TRAI आज से नया नियम लागू करने जा रहा है। इसी के संबंध में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने टेलीकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल, आइडिया वोडाफोन आदि को गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (डीएलटी) प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया जाए। इसके बाद टेलीमार्केटिंग सर्विसेज 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन-बेस्ड सिस्टम में बदल जाएंगी। जिसका प्रभाव यह होगा कि अनचाहे कॉल और मैसेज में कमी आएगी।

सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी चेंजेस

कुछ और बड़े बदलाव में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हवाई ईंधन और सीएनजी-पीएनजी के दामों में भी चेंजेस करती है। ऐसे में महीने की शुरुआत से ही इनके दामों में भी बदलाव देखे जा सकते हैं।

ट्रांसेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय

क्रेडिट कार्ड नियमों में एचडीएफसी बैंक ट्रांसेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय कर दी गई है, जो कि आज से ही लागू होगी। ऐसे में कस्टमर्स बिजली या पानी जैसे ट्रांसेक्शन पर हर महीने 2000 पॉइंट तक ही रिवार्ड पा सकते हैं। वहीं थर्ड पॉर्टी ऐप से एजुकेशनल पेमेंट करने पर एचडीएफसी की ओर से कोई रिवॉर्ड नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड  पर अपने भुगतान शेड्यूल को अपडेट कर रहा है। इसके तहत आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सितंबर से क्रेडिट कार्ड पर देय न्यूनतम राशि को कम कर देगा। पेमेंट की तारीख भी घटाकर 18 से अब 15 कर दी जाएगी। 

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

केंद्र सरकार इस महीने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों के 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा करेगी। फिलहाल कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है। ऐसे में बढ़ोतरी के बाद 53 फीसदी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में महंगाई का झटका, लगातार दूसरे महीने बढ़े LPG सिलेंडर के दाम... जानिए नई कीमत
 

Updated 07:38 IST, September 1st 2024