अपडेटेड 7 October 2024 at 11:04 IST

Framer AI ने Lumikai से 20 लाख अमेरिकी डॉलर का जुटाया निवेश

Framer AI: फ्रैमर एआई ने लुमिकाई से 20 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश जुटाया है।

Follow : Google News Icon  
Divestment: Withdraw investments from companies engaged in environmentally harmful activities, such as fossil fuel industries.
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Pexels

Framer AI: वीडियो निर्माण मंच फ्रैमर एआई ने लुमिकाई से 20 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 16.8 करोड़ रुपये) का निवेश हासिल करने की घोषणा की है।

लुमिकाई, गेमिंग और इंटरैक्टिव मीडिया मंचों में निवेश करती है।

कंपनी बयान के अनुसार, ताजा पूंजी का इस्तेमाल फ्रैमर की पेशकशों को खेल तथा मनोरंजन में विस्तारित करने और ...डेटा-प्रशिक्षण में निवेश करने में किया जाएगा। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कोष का इस्तेमाल अपनी प्रौद्योगिकी दल का विस्तार करने के वास्ते भी किया जाएगा।

फ्रैमर एआई की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक सुपर्णा सिंह ने कहा, ‘‘ छोटी वीडियो की आवश्यकता और उसमें रुचि पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी। ’’

Advertisement

लुमिकाई की संस्थापक साझेदार सलोने सहगल ने कहा, ‘‘ ऐसी दुनिया में जहां ब्रांड, उद्यमों तथा मीडिया घरानों को सोशल मीडिया के जरिये दर्शकों को लगातार जोड़ना होता है..फ्रैमर एआई की प्रभावशाली ग्राहक सूची उनके समाधान की सफलता का प्रमाण है।’’

Advertisement

ये भी पढ़ें: दिल्ली में PM मोदी से मिलेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 7 October 2024 at 11:04 IST