अपडेटेड 12 November 2024 at 18:37 IST
'इस दिवाली पहली बार सोना की जगह म्यूचुअल फंड की जोरदार खरीदारी देखी गई', संदीप सिक्का का बड़ा खुलासा
Republic Economics Summit 2024: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में रशेश शाह और निप्पॉन एमएफ के CEO संदीप सिक्का ने भी शिरकत की।
- बिजनेस न्यूज
- 2 min read

Republic Economics Summit 2024: रिपब्लिक इकोनॉमिक्स समिट में एडलवाइस समूह के को-फाउंडर रशेश शाह और निप्पॉन एमएफ के CEO संदीप सिक्का ने भी शिरकत की जिन्होंने बताया कि पिछले 8-10 सालों में भारत में कितना विकास देखा गया है। सिक्का ने इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे अब दिवाली जैसे त्योहारों पर लोग सोना-चांदी की जगह म्यूचुअल फंड की खरीदारी को ज्यादा अहमियत दे रहे हैं।
सिक्का ने कहा कि विकसित भारत में सबसे बड़ा रोल म्यूचुअल फंड का है। लोग पैसा बनाने के लिए निवेश करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में नहीं पता। ऐसा एड था म्यूचुअल फंड सब्जेक्ट टू मार्केट रिस्क लेकिन अब है म्यूचुअल फंड सही है।
‘म्यूचुअल फंड पर बढ़ा लोगों का भरोसा’
उन्होंने आगे कहा कि ‘अब छोटे शहरों से भी कई कंपनियां निकलकर आ रही हैं। इसकी नींव पीएम मोदी ने रखी थी। उनकी जनधन योजना ने म्यूचुअल फंड का मार्केट बड़ा करने में अहम भूमिका निभाई है। 2014 में म्यूचुअल फंड का मार्केट 9 लाख करोड़ का था लेकिन अब करीब 27 लाख करोड़ का है। विदेशों से दोस्ती बढ़ गई है और ऐसा माहौल बन गया है कि FYI का पैसा घट गया है’।
सिक्का ने आगे कहा कि ‘अब ट्रेंड तेजी से बदल रहे हैं। जब म्यूचुअल फंड आया थ तो ये लोगों के लिए बड़ा ही एलियन कॉन्सेप्ट था लेकिन आपको बता दें कि ये काफी सिंपल प्रोडक्ट है। डेटा से पता लगा है कि छोटे शहरों में म्यूचुअल फंड के बारे में ज्यादा सर्च किया जा रहा है। अगर आपको लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना है तो इमोशन को बाहर रखो’।
Advertisement
संदीप सिक्का ने आगे ये भी खुलासा किया कि ‘इस बार दिवाली पर लोगों ने सोना से ज्यादा म्यूचुअल फंड की खरादारी में दिलचस्पी दिखाई जो पहली बार हुआ है’। उन्होंने कहा कि 2047 तक, हर घर में एक म्यूचुअल फंड इनवेस्टर होगा।
'सेवर्स इन्वेस्टर्स बन रहे हैं'
वहीं, दूसरी तरफ रशेश साह ने कहा कि अगले 10-15 सालों में भारत की इकॉनोमी और शानदार होगी। देश में अब सेवर्स इन्वेस्टर्स बन रहे हैं। बैंकिंग सिस्टम मजबूत हो गया है। हम लोगों ने अब निवेश करना शुरू कर दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि भारत की ग्रोथ के लिए नौकरियां पैदा करना बहुत जरूरी है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 November 2024 at 18:37 IST