अपडेटेड 11 July 2024 at 14:06 IST

इलेक्ट्रिक परिवहन स्टार्टअप Vidyut ने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की ऑफलाइन सेवा की शुरू

Vidyut launches offline service: इलेक्ट्रिक परिवहन स्टार्टअप विद्युत ने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने की ऑफलाइन सेवा शुरू कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Ola Electric penetrates India's EV market with launch of S1X 4kWh
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Ola Electric

Vidyut launches offline service: बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक परिवहन स्टार्टअप विद्युत ने पुराने इलेक्ट्रिक वाहन बेचने और वित्तपोषण की ऑफलाइन सेवा बृहस्पतिवार को शुरू की।

विद्युत ने एक बयान में कहा, नवीनतम ऑफलाइन सेवाएं शुरुआत में दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, हैदराबाद तथा बेंगलुरु में उपलब्ध कराई गई हैं। चालू वित्त वर्ष के अंत तक इन्हें मुंबई, चेन्नई, पुणे, लखनऊ, आगरा और कानपुर सहित छह और बाजारों में विस्तारित करने की योजना है।

कंपनी के सह-संस्थापक क्षितिज कोठी ने कहा, ‘‘ एक मजबूत पुनर्विक्रय बाजार की अनुपस्थिति ईवी अपनाने की गति में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है...इस पुनर्विक्रय मंच की शुरुआत के साथ हम सटीक व तथा पारदर्शी वाहन तथा बैटरी मूल्यांकन पर ध्यान केंद्रित करेंगे।’’

विद्युत की शुरुआत नवंबर 2021 में एक वाणिज्यिक ईवी वित्तपोषण मंच के रूप में की गई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 125 से ज्यादा मत्स्य पालन परियोजनाएं शुरू करेगी केंद्र

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 14:06 IST