अपडेटेड 18 June 2024 at 12:52 IST
eBikeGo की वित्त वर्ष 2025-26 तक ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना
eBikeGo: ईबाइकगो वित्त वर्ष 2025-26 तक ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

ईबाइकगो | Image:
Facebook
eBikeGo: इलेक्ट्रिक वाहन किराए की सेवा प्रदान करने वाली ईबाइकगो वित्त वर्ष 2025-26 तक अपने ई-टू-व्हीलर बेड़े को एक लाख इकाई तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ ईबाइकगो अगले वित्त वर्ष के अंत तक अपने दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बेड़े को 1,00,000 से अधिक तक बढ़ाने की योजना के साथ पर्याप्त वृद्धि के लिए तैयार है। ’’
बयान में कहा गया, ‘‘ पिछले तीन वर्षों में सात महानगरीय शहरों में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने के बाद कंपनी का लक्ष्य अब देश भर के छोटे तथा मझोले शहरों को शामिल करने के लिए अपने परिचालन को व्यापक स्तर पर बढ़ाना है।’’
ईबाइकगो की शुरुआत 2019 में की गई थी। वर्तमान में इसके बेड़े में 3,000 से अधिक ई-बाइक हैं।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 18 June 2024 at 12:52 IST