sb.scorecardresearch

Published 10:56 IST, October 15th 2024

रुपये ने शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में किया कारोबार

Early Trade: रुपये ने शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कारोबार किया है।

rupees-dearness-allowance
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Early Trade: विदेशी पूंजी निकासी, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी तथा विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के बीच रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की गिरावट के साथ 84.07 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है क्योंकि सकारात्मक घरेलू बाजारों से मिलने वाला समर्थन विदेशी पूंजी की निकासी से खत्म हो रहा है। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में भी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जिससे भारत का पहले से ही चिंताजनक व्यापार घाटा और बढ़ गया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 84.06 प्रति डॉलर पर खुला और फिर शुरुआती सौदों के बाद 84.07 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.05 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.25 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,731.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

ये भी पढ़ें: Tamil Nadu: चेन्नई समेत कई इलाकों में हुई बारिश, सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:56 IST, October 15th 2024