अपडेटेड 10 October 2024 at 11:16 IST

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी इतने अंक पर

Sensex-Nifty: बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309.85 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 81,776.95 अंक पर पहुंच गया।

Follow : Google News Icon  
Sensex
सेंसेक्स-निफ्टी | Image: Republic

Sensex-Nifty: वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 309.85 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 81,776.95 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 90.70 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,072.65 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से पावरग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर लाभ में रहे। इन्फोसिस, सन फार्मास्यूटिकल्स, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे।

Advertisement

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Advertisement

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,562.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,508.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

ये भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में आसमान साफ, न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 October 2024 at 11:16 IST