Published 20:31 IST, October 6th 2024
Credit Card यूज करते समय क्या आप भी करते हैं ये मिस्टेक? बढ़ जाएगा 40% ब्याज
Credit card mistake: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे यूज करते समय कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। नहीं तो ब्याज बढ़ सकता है।
How to avoid credit card interest: आधुनिकता की तरफ बढ़ता भारत आज डिजिटल इंडिया बन चुका है। वहीं पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन पेमेंट काफी तेजी से बढ़ा है। आज हर कोई Phone pay, Google pay, Debit Card और Credit Card का इस्तेमाल हर छोटी-बड़ी चीजों की खरीदारी पर करता है। वहीं दूसरी तरफ क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। दरअसल, इस पर उन्हें कई तरह के रिवार्ड्स, डिस्काउंट और ऑफर्स मिलते हैं। ऐसे में लोग इसका इस्तेमाल जमकर कर रहे हैं, लेकिन कई बार लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके लिए जी का जनजाल बन जाता है। ऐसे में अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इन गलतियों को करने से बचें।
आज के समय में लगभग हर कामकाजी व्यक्ति के पास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है। दरअसल, इस कार्ड से पैसों की दिक्कत को तत्काल जूररत पर पूजा किया जा सकता है। हालांकि अगर इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए तो यह आपकी मुसीबत के साथ-साथ आर्थिक समस्या को बढ़ा सकता है या यूं कहें कि नुकसान पहुंचा सकता है। तो चलिए उन गलियों के बारे में जानते हैं, जिन्हें क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करते समय भूलकर भी नहीं करना चाहिए।
क्रेडिट कार्ड यूज करते समय न करें ये गलतियां
कार्ड की लिमिट से इतने % तक का ही करें इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को अपन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की लिमिट का अधिकतम 30% का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
कैश निकालने की भूल न करें
कभी भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से कैश (Cash) निकालने की भूल नहीं करनी चाहिए।
मिनिमम अमाउंट का भुगतान न करें
क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स को कभी भी मिनिमम अमाउंट का भुगतान नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे बाकी राशि पर 30-40% का ब्याज लगता है, जो आगे चलकर आपके लिए मुसीबत बन सकता है।
Updated 20:31 IST, October 6th 2024