अपडेटेड 7 January 2025 at 23:22 IST

सी एस शेट्टी, उदय कोटक एनआईआईएफ ट्रस्ट्री की संचालन परिषद में शामिल

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ट्रस्टी लिमिटेड (एनआईआईएफटीएल) की संचालन परिषद में दो नए सदस्यों को शामिल किया।

Follow : Google News Icon  
Uday Kotak join Governing Council of NIIF Trustee
Uday Kotak join Governing Council of NIIF Trustee | Image: PTI

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड ट्रस्टी लिमिटेड (एनआईआईएफटीएल) की संचालन परिषद में दो नए सदस्यों को शामिल किया। नए सदस्यों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी शामिल हैं। शेट्टी ने अपने पूर्ववर्ती दिनेश खारा का स्थान लिया है। वहीं दिग्गज बैंकर और कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक उदय कोटक ने टी वी मोहनदास पई का स्थान लिया है।

एनआईआईएफटीएल, नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एनआईआईएफ) के कोष के निवेश समेत कई मामलों पर रणनीतिक मार्गदर्शन देता है। वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने एक परिपत्र में कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मंजूरी मिलने के बाद दोनों सदस्यों को नामांकित किया गया है। सीतारमण इस संचालन परिषद की चेयरपर्सन हैं।

परिषद में आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागराजू और डीएसपी समूह के अध्यक्ष हेमेंद्र कोठारी भी शामिल हैं। एनआईआईएफ की स्थापना दिसंबर, 2015 में नई, मौजूदा एवं स्थगित ढांचागत परियोजनाओं में निवेश कर बुनियादी ढांचे के वित्तपोषण को बढ़ाने के लिए की गई थी।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 2024 में मोटर वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी: FADA

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 January 2025 at 23:22 IST