अपडेटेड 13 February 2025 at 14:52 IST

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच कच्चे तेल के वायदा भाव में गिरावट

विदेशी बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल 66 रुपये की गिरावट के साथ 6,170 रुपये प्रति बैरल पर आ गया।

Follow : Google News Icon  
Crude Oil
कच्चे तेल | Image: PTI

विदेशी बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल 66 रुपये की गिरावट के साथ 6,170 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमएक्स) में कच्चे तेल का मार्च माह में आपूर्ति होने वाला अनुबंध 66 रुपये या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,170 रुपये प्रति बैरल रह गया। इसमें 1,402 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल की कीमत 0.78 प्रतिशत गिरकर 70.81 डॉलर प्रति बैरल रह गई जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.61 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 February 2025 at 14:52 IST