अपडेटेड 6 June 2024 at 13:11 IST

भीषण गर्मी के बीच कोला, आइसक्रीम की बिक्री में जोरदार उछाल

Cola and ice cream sale: भीषण गर्मी के बीच कोला, आइसक्रीम की बिक्री में जोरदार उछाल आया है।

Follow : Google News Icon  
Raspberry ice cream
कोला, आइसक्रीम की बिक्री | Image: Freepik

Cola and ice cream sale: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी के बीच कोला, पेय पदार्थ, आइसक्रीम सहित गर्मी से राहत प्रदान करने वाले अन्य उत्पादों की मांग लगातार बढ़ रही है।

पेप्सिको इंडिया और कोका कोला जैसे पेय पदार्थ विनिर्माताओं ने कहा कि पूर्वी, उत्तर और मध्य भारत में मांग में भारी उछाल आया है।

कंपनियों ने मांग में भारी बढ़ोतरी की संभावना को देखते हुए अपना भंडार (इन्वेंट्री) बढ़ा लिया है। उत्पाद ई-वाणिज्य सहित खुदरा मंच पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

पेप्सिको इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘देशभर में तापमान बढ़ने से लोग गर्मी से राहत प्रदान करने वाले पेय पदार्थों की तलाश कर रहे हैं।’’

Advertisement

कोका-कोला इंडिया ने कहा कि गर्मी के मौसम के चरम पर पहुंचने के साथ ही भारतीय पेय बाजार में मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है।

कोक, थम्सअप, माज़ा, स्प्राइट और मिनट मेड बनाने वाली इस कंपनी की बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।

Advertisement

हैवमोर आइसक्रीम के अनुसार, उसने उत्पादन बढ़ा दिया है क्योंकि इस साल की मांग पिछले साल से अधिक हो गई है।

हैवमोर आइसक्रीम अब दक्षिण कोरियाई कन्फेक्शनरी कंपनी लोटे वेलफूड कंपनी का हिस्सा है।

हैवमोर आइसक्रीम के प्रबंध निदेशक कोमल आनंद ने कहा, ‘‘पिछले साल हमने सबसे भीषण गर्मियों में एक का अनुभव किया। इस साल तो तापमान उसे भी पार कर गया है।’’

उन्हें उम्मीद है कि इस श्रेणी की गति जारी रहेगी।

डाबर इंडिया के बिक्री प्रमुख अंशुल गुप्ता ने कहा, ‘‘पूर्व, उत्तर और मध्य भारत में गर्मी बढ़ने से हम अपने गर्मी में बिकने वाले उत्पादों खासकर ग्लूकोज की बढ़ती मांग देख रहे हैं। इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हमने खुदरा और ‘स्टॉकिस्ट’ दोनों स्तर पर पहले से ही इसका भंडार बढ़ा लिया है।’’

एफएमसीजी (दैनिक उपयोग की घरेलू वस्तुओं) विनिर्माता डाबर इंडिया, रियल ब्रांड जूस और ग्लूकोज के साथ पेय पदार्थ खंड में मौजूद है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक के रूप में शपथ ली

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 June 2024 at 13:11 IST