अपडेटेड 25 November 2024 at 15:16 IST

कोल इंडिया ने ई-नीलामी के लिए निजी कंपनियों से बोलियां आमंत्रित कीं

कोल इंडिया लिमिटेड ने अगले दो साल में अपनी अनुषंगी कंपनियों के लिए कोयले की ई-नीलामी आयोजित करने को निजी सेवा प्रदाताओं से बोलियां आमंत्रित करते हुए एक निविदा जारी की है। इस साल जनवरी में आंतरिक ई-नीलामी मंच पर जाने के बावजूद यह फैसला किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Coal India Limited
कोल इंडिया ने ई-नीलामी के लिए बोलियां आमंत्रित कीं | Image: Shutterstock

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अगले दो साल में अपनी अनुषंगी कंपनियों के लिए कोयले की ई-नीलामी आयोजित करने को निजी सेवा प्रदाताओं से बोलियां आमंत्रित करते हुए एक निविदा जारी की है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस साल जनवरी में आंतरिक ई-नीलामी मंच पर जाने के बावजूद यह फैसला किया गया है।

हितधारकों ने बताया कि इस कदम से एमएसटीसी और एमजंक्शन जैसे बाहरी ई-नीलामी सेवा प्रदाता (जो लगभग दो दशक से इलेक्ट्रॉनिक मंच के जरिये सीआईएल की नीलामी का प्रबंधन कर रहे हैं) भ्रमित हैं और वे निविदा में हिस्सा लेने के बारे में निर्णय लेने से पहले अधिक स्पष्टता चाहते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है।

कोयला ई-नीलामी प्रणाली के लिए बोली

अधिकारियों ने बताया कि सीआईएल ने अपनी अनुषंगी कंपनी सीएमपीडीआई को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से आंतरिक कोयला ई-नीलामी प्रणाली लाने के लिए नियुक्त किया। 2023 में सफल परीक्षण करने के बाद जनवरी, 2024 में आंतरिक मंच में सफलतापूर्वक बदलाव लाया गया। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ प्रणाली के प्रदर्शन के बारे में शिकायतें मिली हैं, जिसके कारण कोल इंडिया को अपनी ई-नीलामी के लिए बाहरी मंचों की तलाश करनी पड़ी है।’’

ई-नीलामी मंच के माध्यम से सीआईएल की कोयला मात्रा सितंबर, 2024 तक करीब छह करोड़ टन पर पहुंचने का अनुमान है। कोल इंडिया के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘ ई-नीलामी आयोजित करने के लिए सेवा प्रदाताओं को शामिल करने का मकसद अधिक विकल्प उपलब्ध कराना है। सीआईएल को बदलते बाजार और उपभोक्ता आवश्यकताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार रहना है।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें:रुपया शुरुआती कारोबार में दो पैसे की बढ़त के साथ 84.40 प्रति डॉलर

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 25 November 2024 at 15:16 IST