sb.scorecardresearch

Published 13:09 IST, August 26th 2024

भारत में कारोबार बढ़ाने को उत्सुक है कैथे कार्गो: टॉम ओवेन

Cathay Cargo: कैथे कार्गो के निदेशक ने कहा है कि वह अपनी भारत में अपनी कंपनी का कारोबार बढ़ाने को उत्सुक है।

Cathay Cargo
कैथे कार्गो | Image: Facebook

Cathay Cargo: हांगकांग स्थित कैथे कार्गो के निदेशक टॉम ओवेन ने कहा कि उनकी कंपनी भारत में विस्तार करने को इच्छुक है।

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं उनके मालवाहक विमानों को देश के भीतर ‘ओपन स्काई पॉलिसी’ के तहत कई गंतव्यों के बीच उड़ान भरते समय सफर एक साथ पूरा करने की अनुमति दी जाए।

भारत सरकार ‘ओपन स्काई पॉलिसी’ के तहत कई विदेशी मालवाहकों को सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों से परिचालन की अनुमति देती है, ताकि वस्तुओं की आवाजाही में तेजी लाई जा सके और खासकर शीघ्र खराब होने वाली वस्तुओं के निर्यात को बढ़ावा दिया जा सके।

ओवेन ने ‘पीटीआई-भाषा’ का दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत के लिए ‘ओपन स्काई पॉलिसी’ एक सकारात्मक पहल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...इसके अलावा हम यह भी चाहेंगे कि हमारी उड़ानें एक साथ सफर पूरा करें। हम दिल्ली से उड़ान भरने के बाद कोलकाता और फिर हांगकांग वापस जाना पसंद करेंगे, ताकि हम दो स्थानों पर उड़ान भर पाएं।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर उत्साहित है और ‘‘हम भारत में और अधिक वृद्धि करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं।’’

ओवेन ने कहा कि उनकी कंपनी औषधि, मोटर वाहन कलपुर्जों, इलेक्ट्रॉनिक और कृषि उत्पादों के निर्यात में वृद्धि के साथ देश की संभावनाओं के बारे में बहुत आशावादी है।

ये भी पढ़ें: बड़े कमाल की हैं मोरिंगा की पत्तियां, Fine Lines से छुटकारा दिलाकर चेहरे पर लाएगा गजब का निखार

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:09 IST, August 26th 2024