sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 11:29 IST, February 1st 2025

Budget 2025: बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, बजट में निर्मला का बड़ा ऐलान

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड का गठन की घोषणा की है।

Budget 2025
Budget 2025 | Image: ANI

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण लोकसभा में शुरू हो गया है। अपने भाषण की शुरुआत में ही सीतारमण ने चुनावी राज्य बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार में मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की घोषणा की है। इससे किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है।

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, इस बजट में प्रस्तावित विकास उपाय 10 व्यापक क्षेत्रों में हैं, जिनमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है। हमारी सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में पीएम धन धान्य कृषि योजना शुरू करेगी। मौजूदा योजनाओं और विशेष उपायों के अभिसरण के माध्यम से, कार्यक्रम कम उत्पादकता, मध्यम फसल तीव्रता और औसत से कम ऋण मापदंडों वाले 100 जिलों को कवर करेगा। इसका उद्देश्य सांस्कृतिक उत्पादकता को बढ़ाना है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार के लिए भी बड़ा ऐलान किया। 

बिहार में मखाना बोर्ड का होगा गठन- सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा। मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी। इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा।

बजट में बिहार के लिए खुला खजाना

मोदी सरकार ने चुनाव से पहले बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। इसकी झलक वित्त मंत्री के बजट भाषण में दिखा। बिहार के लिए मोदी सरकार ने कई बड़े ऐलान किया है। इनमें नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की स्थापना भी है। सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। 

मिथिलांचल के लिए भी खास ऐलान

मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा। इससे 50 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी। यह परियोजना क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।

यह भी पढ़ें: Budget 2025: सस्ती होंगी जीवन रक्षक दवाइयां, मेडिकल उपकरण को लेकर भी निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को दी राहत

अपडेटेड 13:11 IST, February 1st 2025