अपडेटेड 30 January 2025 at 14:49 IST
Budget 2025: शिक्षा से रोजगार तक... आम आदमी को निर्मला सीतारमण के बजट से क्या-क्या उम्मीदें?
Budget 2025: आयकर का बोझ कम होना वेतनभोगी वर्ग की एक बड़ी उम्मीद है। महंगाई से परेशान लोगों को उम्मीद है कि इस बजट से टैक्स में कटौती के रूप में कुछ राहत मिलेगी
- बिजनेस न्यूज
- 3 min read

Budget 2025: हर साल की तरह बजट 2025 भी देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। ये सिर्फ सरकार की आय और व्यय का लेखा-जोखा होता है, बल्कि ये देश की आर्थिक नीतियों और प्राथमिकताओं को भी दर्शाता है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी) को लगातार 8वां बजट करेंगी। हालांकि जैसे-जैसे बजट का दिन नजदीक आ रहा है, आम लोग सरकार की वित्तीय योजना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आगामी केंद्रीय बजट में ग्रामीण विकास, युवा और महिला सशक्तीकरण, रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को दुरुस्त करने और कौशल कार्यक्रम को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोग लंबे समय से उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्रीय बजट कुछ राहत लेकर आएगा। बजट में बेरोजगारी के मुद्दे को भी क्या रखा जाएगा, इस पर भी लोगों की निगाहें लगी रहने वाली हैं।
बजट 2025: आम आदमी की उम्मीदें
महंगाई पर काबू: आम आदमी सबसे ज्यादा महंगाई से परेशान है। बजट 2025 में महंगाई को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है। इसमें खाद्य पदार्थों, ईंधन और अन्य जरूरी चीजों की कीमतों को नियंत्रित करने के उपाय शामिल हो सकते हैं।
रोजगार: बेरोजगारी देश की एक बड़ी समस्या है। बजट 2025 में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। इसमें युवाओं के लिए कौशल विकास कार्यक्रम और उद्योगों को प्रोत्साहन देने के उपाय शामिल हो सकते हैं।
Advertisement
आयकर में छूट: मध्यम वर्ग को आयकर में छूट की उम्मीद है। सरकार इस पर विचार कर सकती है, खासकर तब जब महंगाई लगातार बढ़ रही है।
शिक्षा और स्वास्थ्य: शिक्षा और स्वास्थ्य आम आदमी के लिए दो महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। बजट 2025 में इन दोनों क्षेत्रों के लिए अधिक आवंटन की उम्मीद है। ताकि आम आदमी को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
Advertisement
किसानों के लिए: किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। बजट 2025 में किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए जाने की उम्मीद है, जैसे कि उन्हें बेहतर सिंचाई सुविधाएं मिलें, उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले और उन्हें लोन आसानी से उपलब्ध हो।
बजट को लेकर क्या कह रहे लोग?
आयकर का बोझ कम होना वेतनभोगी वर्ग की एक बड़ी उम्मीद है। महंगाई से परेशान लोगों को उम्मीद है कि इस बजट से टैक्स में कटौती के रूप में कुछ राहत मिलेगी। दिल्ली में नौकरी करने वाले मथुरा निवासी एक युवा शिव दयाल कहते हैं- 'इस बार बजट में मिडिल क्लास के लिए टैक्स स्लैब में और अधिक छूट देने की जरुरत है।' उन्होंने किसानों की भी बात की है और कहा कि किसानों की आय दोगुनी की जाए, उसके लिए इस बजट में खाद ओर बीज की कीमत को सस्ता करने की जरूरत है।
नोएडा के रहने वाले रोहन सिंह बजट को लेकर उम्मीद कर रहे हैं कि खाद्य पदार्थों को टैक्स से बाहर रखा जाना चाहिए। नोएडा में एक प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाले कन्हैया गौतम भी टैक्स में राहत की उम्मीद रख रहे हैं। उनका कहना है कि 'कमाओ तो पहले सैलरी पर टैक्स, गाड़ी खरीदने जाओ तो उस पर टैक्स और मार्केट से कोई भी समान खरीदो तो उस पर टैक्स देना पड़ा है। हर चीज पर बार बार क्यों टैक्स देना पड़ता है।' कन्हैया गौतम ने मांग की कि एक ही टैक्स सिस्टम होना चाहिए।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 30 January 2025 at 14:49 IST