sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:14 IST, February 1st 2025

मखाना बोर्ड, ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, पटना IIT का विस्तार, बजट में बिहार के लिए क्या-क्या रहा खास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के कई बड़े ऐलान किए।

Nirmala Sitharaman
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण | Image: PIB

मोदी सरकार ने चुनाव से पहले बिहार के लिए खजाना खोल दिया है। इसकी झलक वित्त मंत्री के बजट भाषण में देखने को मिला। बजट भाषण की शुरुआत में ही चुनावी राज्य बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। वित्त मंत्री ने मखाना बोर्ड की स्थापना से लेकर राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की बिहार में स्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही एक बिहार के लिए नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट से लेकर पटना IIT के विस्तार की भी घोषणा की गई है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के कई बड़े ऐलान किए। इस,बार के बजट में मोदी सरकार ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के का खास ख्याल रखा है। किसान क्रेडिट की ऋण सीमा भी बढ़ा दी गई है। संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से लिए गए ऋण के लिए ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की है। वहीं, सरकार स्कूलों और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय भाषाओं की पुस्तकों को डिजिटल रूप में उपलब्ध कराने के लिए ‘भारतीय भाषा पुस्तक’ योजना शुरू करेगी।

बिहार के IIT छात्रों के लिए बड़ी घोषणा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को घोषणा की कि सरकार पांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा का निर्माण करेगी और बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा, पिछले 10 वर्षों में 23 आईआईटी में छात्रों की कुल संख्या 65,000 से 1.35 लाख तक 100 प्रतिशत बढ़ी है। 2014 के बाद शुरू किए गए पांच आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा ताकि 6,500 और छात्रों को शिक्षा मिल सके। आईआईटी पटना में छात्रावास और अन्य बुनियादी ढांचे की क्षमता का भी विस्तार किया जाएगा।’’

चुनाव से पहले IIT पटना का होगा विस्तार

आईआईटी पटना के विस्तार की घोषणा इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हुई है। वित्त मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अगले पांच वर्षों में आईआईटी और आईआईएससी में प्रौद्योगिकी अनुसंधान के लिए 10,000 फेलोशिप प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा, वैश्विक विशेषज्ञता और साझेदारी के साथ कौशल विकास के लिए पांच राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए जाएंगे और अगले पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी ताकि युवाओं के मन में वैज्ञानिक सोच पैदा की जा सके।

भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का ऐलान

सीतारमण ने कहा कि ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी ग्रामीण क्षेत्रों में सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘मैंने 2023 में कृषि, टिकाऊ शहरों और स्वास्थ्य के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) में उत्कृष्टता के तीन केंद्रों की घोषणा की थी। अब, शिक्षा के लिए एआई में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये का परिव्यय होगा। उन्होंने कहा कि स्कूल तथा उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं की डिजिटल पुस्तकों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारतीय भाषा पुस्तक परियोजना का कार्यान्वयन किया जाएगा।

इनपुट-भाषा

यह भी पढ़ें:चुनाव से पहले बजट में बिहार के लिए हुई घोषणाओं की बौछार तो गदगद हुई BJP, कहा- केंद्र सरकार बिहार के लिए...

अपडेटेड 14:18 IST, February 1st 2025