पब्लिश्ड 08:12 IST, February 1st 2025
Budget 2025 में होने वाले वो 10 बड़े ऐलान, महिलाओं से लेकर टैक्सपेयर्स तक सबको है इंतजार
हर किसी को इस बात की बड़ी जिज्ञासा है कि इस साल का बजट कैसा होगा? PM के बयानों से हमें थोड़ा बहुत अंदाजा लग पाता है कि इस बार बजट में क्या होने वाला है?

Budget 2025 Expectations: आज (1 फरवरी 2025) को देश के बजट का ऐलान देश की केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। सुबहर 11 बजे वो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। वित्तमंत्री सुबह साढ़े आठ बजे अपने घर से नॉर्थ ब्लॉक के लिए निकलेंगी। नॉर्थ ब्लॉक से वित्तमंत्री पूरी बजट टीम के साथ राष्ट्रपति भवन में जाएंगी वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की कॉपी देंगी। इसके बाद राष्ट्रपति उस बजट कॉपी का करेंगी तब वित्तमंत्री बजट टीम के साथ वापस अपने मंत्रालय लौटेंगी। इसके बाद 9 बजे नॉर्थ ब्लॉक के गेट नंबर 2 पर बजट टीम का फोटो शूट होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी ये लगभग आधा घंटा चलेगी फिर 10 बजकर 40 मिनट पर संसद भवन में बैठक होगी और इसी बैठक में बजट कैबिनेट को मंजूरी दी जाएगी जहां से वित्तमंत्री बजट पेश करने के लिए लोकसभा पहुंचेंगी।
हर किसी को इस बात की बड़ी जिज्ञासा है कि इस साल का बजट कैसा होगा? प्रधानमंत्री के दिए गए बयानों से हमें थोड़ा बहुत अंदाजा लग पाता है कि इस बार बजट में क्या होने वाला है। पीएम मोदी ने मीडिया को दिए गए बयान में बजट को लेकर कहा था, 'ये बजट सत्र और बजट देश की जनता में एक नया भरोसा पैदा करेगा और नई एनर्जी देगा। मैं महालक्ष्मी मां से इस बात की प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यम वर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहे।' इस बार के बजट को लेकर भी टैक्स पेयर्स से लेकर महिलाओं तक सबको इन बातों का इंतजार है।
इस बार के बजट में क्या-क्या मिलने की संभावना?
आइए आपको बताते हैं कि इस बार के बजट में किसान से लेकर कार्पोरेट सेक्टर तक किसको क्या मिलने की संभावना है। इस बार के बजट में केंद्र सरकार किसानों को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। पीएम मोदी साल 2014 से ही किसानों की इनकम बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इस काम में उन्हें काफी हद तक सफलता भी मिली है। ऐसे में सरकार किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी भी कर सकती है। सरकार के इस फैसले से ज्यादातर किसानों को राहत मिलेगी वहीं इसके साथ ही सरकार इस बजट में एमएसपी को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकती है। इसी तरह से किसान क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले लोन की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख तक कर सकती है। आइए आपको बताते हैं इस बजट में उन बड़ी बातों को जिसका इंतजार किसान, जवान महिलाओं से लेकर हर टैक्स पेयर्स को है।
मध्यमवर्गीय परिवारों को बजट 2025 से उम्मीदें
देश का सबसे बड़ा हब है मध्यम वर्गीय परिवार इस बार बजट 2025 को लेकर इन परिवारों को उनकी आय पर टैक्स की सीमा और 80 सी में छूट की सीमा बढ़ाने की उम्मीद है। अगर इस बजट में सरकार ने इस बात का ऐलान कर दिया तो मध्यम वर्गीय परिवारों की काफी समस्याएं कम हो जाएंगी। इसके अलावा होम लोन को लेकर भी मध्यम वर्गीय परिवारों ने सरकार से बजट में काफी आस लगा रखी है।
लघु एवं मंझोले उद्योग वालों को बजट 2025 से उम्मीदें
इस बार के बजट में लघु एवं मंझोले कारखाने चलाने वालों को भी इस बार के बजट में काफी उम्मीदें हैं। मौजूदा समय पूरी दुनिया में युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं ऐसे में मेक इन इंडिया पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत रहेगी। ऐसे कारोबार में सबसे बड़ी भूमिका छोटे एवं मंझोले उद्योग की है। इनसे काफी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलता है।
बजट 2025 में महिलाओं को उम्मीदें
केंद्र सरकार ने इसके पहले 2024-2025 के बजट में महिला सशक्तीकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इसके बाद इस वर्ष भी महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में बढ़ोत्तरी करेगी। महिलाओं की एक डिमांड काफी पहले से रही है कि 'समान काम के लिए समान वेतन'। इसपर सरकार ने अभी कोई खास कदम नहीं उठाए हैं। महिलाओं को इस बार उम्मीद है कि सरकार इस पर भी कुछ निर्णय लेगी वहीं कामकाजी सिंगल मदर्स के लिए काम करने वाली जगहों पर बेबी क्रेच की सुविधा जिससे कि महिलाओं को काम-काज में काफी राहत मिलेगी।
सीमा शुल्क में कटौती को लेकर बजट 2025 में उम्मीदें
इस केंद्रीय बजट में अपनी सिफारिशों में GTRI (ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव) ने सरकार से टैरिफ स्लैब की संख्या को 40 से घटाकर केवल 5 तक ले जाकर सीमा शुल्क संरचना को पहले से सरल बनाने का निवेदन किया है। इसके मुताबिक कच्चे माल पर तैयार माल की तुलना में कम कीमतों पर कर लगाने से आयात लागत को कम करने और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ निर्यात को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। GTRI ने भारत के औसत टैरिफ को लगभग 10 फीसदी तक कम करने की भी सिफारिश की है।
पर्यटन और डिफेंस सेक्टर को भी बजट 2025 से उम्मीदें
मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है तब से ही वो पर्यटन और डिफेंस सेक्टर पर बड़ा फोकस कर रही है। ऐसे में इन दोनों सेक्टर्स को इस बजट में मोदी सरकार से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। देश में पर्यटन सेक्टर बड़ी संख्या में रोजगार पैदा करता है। मोदी सरकार ने पूरे देश को टूरिस्ट हब बनाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। पीएम मोदी जब विदेशी यात्राओं में जाते हैं तो वहां के लोगों को भारत आने का न्योता देकर आते हैं। वहीं इसी तरह से वो दुनिया भी में हो रही जंग को देखकर डिफेंस सेक्टर के लिए भी तैयार बैठे हैं ऐसे में इस सेक्टर को भी मोदी सरकार के इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार डिफेंस के वित्त वर्ष में होने वाले खर्च को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
रेहड़ी-पटरी वालों को बजट 2025 से उम्मीदें
देश में छोटे व्यापारियों की तरह सड़कों के किनारे रेहड़ी-पटरी लगाकर जीवन यापन करने वालों की सबसे बड़ी समस्या जगह की है। ऐसे व्यापारियों को अपने आजीविका के लिए हर रोज काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन व्यापारियों को भी सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं कि सरकार उनके लिए लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाएगी। सरकार के ऐसे फैसले से वो बिना किसी के रोक-टोक के काम कर सकेंगे। हालांकि सरकार ने पहले ही आयुष्यमान योजना और पीएम आवास योजना का लाभ ऐसे लोगों को दिया है।
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सकारात्मक उम्मीदें
भारत में क्रिप्टोकरेंसी को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री 2025 के केंद्रीय बजट में सकारात्मक और प्रगतिशील बदलावों की उम्मीद कर रही है। इससे जुड़े लोग सरकार से VDA ट्रांजैक्शन पर TDS को मौजूदा एक फीसदी से घटाकर 0.01 करने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीण भारत के लोगों को भी बजट 2025 से काफी उम्मीदें
अगर हम 2024 लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी को ग्रामीण इलाकों से जोरदार झटका लगा था। ऐसे में सरकार ग्रामीण भारत की जनता को लुभाने के लिए इस बजट में कोई न कोई बड़ी घोषणा करेगा। देश के ग्रामीण इलाकों में सरकार पूंजीगत खर्च करके कृषि बजट में काफी ध्यान दे सकती है। यानी कि इस बजट में सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर और कृषि को लेकर भी बड़े ऐलान कर सकती है।
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी बजट 2025 से काफी उम्मीदें
ऑटोमोबाइल सेक्टर ने भी बजट 2025 को लेकर सरकार से काफी उम्मीदें जताई हैं। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण से इस बात की मांग की है कि इस साल के बजट में उन्हें इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए एक इंसेंटिव पैकेज का ऐलान करना चाहिए। ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि इस साल के बजट में वित्त मंत्री देश में वातारवरण अनुकूल इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) के लिए FAME III (Faster Adoption and Manufacturing of Hybrid & Electric Vehicles in India) इंसेंटिव स्कीम का ऐलान करेंगी। सरकार के इस फैसले से देश के पर्यावरण सुधार में इजाफा होगा और विदेशों से की जाने वाली पेट्रोल-डीजल के खर्चों में कमी आएगी।
अपडेटेड 08:12 IST, February 1st 2025