अपडेटेड 8 May 2024 at 13:59 IST
भारत फोर्ज का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये
Bharat Forge: भारत फोर्ज का चौथी तिमाही में मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया है।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read

Bharat Forge: मोटर वाहन कलपुर्जा विनिर्माता भारत फोर्ज लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77.8 प्रतिशत बढ़कर 227.12 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में मुनाफा 127.74 करोड़ रुपये रहा था।
भारत फोर्ज लिमिटेड की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 4,164.21 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,629.05 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कुल व्यय 3,843.55 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 3,469.05 करोड़ रुपये था।
कंपनी के निदेशक मंडल ने आठ मई 2024 को हुई बैठक में 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 6.50 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी आवश्यक होगी।
Advertisement
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ 910.16 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 508.39 करोड़ रुपये था। परिचालन आय 15,682.07 करोड़ रुपये रही जो 2022-23 में 12,910.26 करोड़ रुपये थी।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 13:59 IST