sb.scorecardresearch

Published 12:18 IST, October 1st 2024

बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 प्रतिशत बढ़ी

Bajaj Auto: बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 प्रतिशत बढ़ गई है।

Bajaj Auto
बजाज ऑटो | Image: Bajaj Auto

Bajaj Auto: बजाज ऑटो की वाहन बिक्री सितंबर में 20 प्रतिशत बढ़कर 4,69,531 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 3,92,558 इकाई रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा, समीक्षाधीन महीने में घरेलू बिक्री सितंबर 2023 में बेची गई 2,53,193 इकाइयों से 23 प्रतिशत बढ़कर 3,11,887 वाहन हो गई। निर्यात सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 1,57,644 इकाई हो गया।

इसमें कहा गया, समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की बिक्री 4,00,489 इकाई रही, जो पिछले वर्ष इसी माह में बेची गई 3,27,712 इकाई से 22 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने कहा, इसमें से घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 2,59,333 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 2,02,510 इकाइयों से 28 प्रतिशत अधिक है। निर्यात सालाना आधार पर 13 प्रतिशत अधिक 1,41,156 इकाई रहा, जबकि सितंबर 2023 में 1,25,202 इकाई था।

वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने छह प्रतिशत बढ़कर 69,042 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 64,846 इकाई थी।

ये भी पढ़ें: Nepal: बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 217 हुई

Updated 12:18 IST, October 1st 2024