Published 13:23 IST, September 1st 2024
विमान ईंधन 4.6 प्रतिशत सस्ता, वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 39 रुपये बढ़े
विमान ईंधन के दाम में रविवार को 4.6 प्रतिशत की कटौती की गयी। वहीं होटल और रेस्तरां में उपयोग किये जाने वाले वाणिज्यिक एलपीजी 39 रुपये प्रति 19 किलो सिलेंडर महंगा हो गया है। वैश्विक बाजारों में तेल के दाम के रुख के अनुरूप यह कदम उठाया गया है।
LPG Cylinders Price | Image:
ANI
- Listen to this article
- 3 min read
Advertisement
13:23 IST, September 1st 2024