अपडेटेड 12 February 2025 at 15:43 IST

अशोक लेलैंड का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़कर 819.67 करोड़ रुपये पर

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़कर 819.67 करोड़ रुपये हो गया।

Follow : Google News Icon  
Ashok Leyland third quarter net profit rises
Ashok Leyland third quarter net profit rises | Image: AI

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 34.63 प्रतिशत बढ़कर 819.67 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि यह लाभ विशेष रूप से विदेशी बाजारों में मजबूत बिक्री के कारण हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 608.85 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 11,995.21 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 11,065.63 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि तीसरी तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 10,937.89 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,155.07 करोड़ रुपये था।

अशोक लेलैंड ने बताया कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में आय और लाभ के मामले में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। कंपनी के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, "लाभप्रदता में हम जो निरंतर प्रगति कर रहे हैं, वह उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की वजह से है, साथ ही मजबूत ग्राहक जुड़ाव भी इसमें योगदान दे रहा है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 76000, निफ्टी 23,000 अंक के नीचे

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 15:43 IST