sb.scorecardresearch

Published 14:26 IST, August 24th 2024

Festive Season से पहले Amazon India का तोहफा, बिक्री शुल्क 12 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा

Amazon India: अमेजन इंडिया ने त्यौहारी सत्र से पहले बिक्री शुल्क 12 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है।

Amazon job cuts
अमेजन इंडिया | Image: Amazon

Amazon India: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इंडिया ने शनिवार को त्योहारी सत्र से पहले विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में 12 प्रतिशत तक की कटौती की घोषणा की।

अमेजन इंडिया ने कहा कि नौ सितंबर से लागू होने वाली शुल्क कटौती से विक्रेताओं को मंच पर अपने उत्पाद खंड का विस्तार करने में मदद मिलेगी और वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

कंपनी ने कहा, “इन बदलावों के साथ अमेजन इंडिया पर विक्रेताओं को विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में बिक्री शुल्क में तीन से 12 प्रतिशत तक की कमी का लाभ मिलेगा।”

बयान के अनुसार, नए दर कार्ड से विशेष रूप से 500 रुपये से कम कीमत वाले उत्पाद बेचने वाले विक्रेताओं को लाभ होगा।

अमेजन इंडिया के सेलिंग पार्टनर सर्विसेज के निदेशक अमित नंदा ने कहा, “अमेजन पर हम छोटे और मध्यम व्यवसायों से लेकर उभरते उद्यमियों और स्थापित ब्रांडों तक सभी आकार के व्यवसायों का समर्थन करने में निवेश करते हैं। शुल्क में कमी सीधे हमारे विक्रेताओं, विशेष रूप से छोटे व्यवसायों से प्राप्त प्रतिक्रिया पर आधारित है।”

कंपनी ने कहा कि हालांकि शुल्क में कटौती का समय त्योहारी सत्र के साथ मेल खाता है, लेकिन ये बदलाव अस्थायी उपाय नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: Assam rape case: असम दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी की मौत, ग्रामीण नहीं होंगे जनाजे में शामिल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 14:26 IST, August 24th 2024