अपडेटेड 19 December 2024 at 17:37 IST
एयर इंडिया ने 34 प्रशिक्षक विमानों का ऑर्डर दिया
एयर इंडिया ने महाराष्ट्र में स्थित अपने उड़ान प्रशिक्षण संगठन के लिए 31 एकल इंजन विमानों समेत 34 प्रशिक्षक (ट्रेनर) विमानों का ऑर्डर दिया है।
- बिजनेस न्यूज
- 1 min read
एयर इंडिया ने महाराष्ट्र में स्थित अपने उड़ान प्रशिक्षण संगठन के लिए 31 एकल इंजन विमानों समेत 34 प्रशिक्षक (ट्रेनर) विमानों का ऑर्डर दिया है जिनके अगले साल की दूसरी छमाही तक मिलने की उम्मीद है।
एयरलाइन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि इसमें अमेरिका में पाइपर एयरक्राफ्ट से 31 सिंगल-इंजन विमान और ऑस्ट्रिया स्थित डायमंड एयरक्राफ्ट से तीन ट्विन-इंजन विमानों की आपूर्ति के ऑर्डर शामिल हैं।
एयर इंडिया का विमान प्रशिक्षण संगठन (एफटीओ) महाराष्ट्र के अमरावती में बेलोरा हवाई अड्डे पर स्थापित किया जा रहा है। नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद अगले साल की दूसरी छमाही तक इसके चालू हो जाने की उम्मीद है।
एयर इंडिया की विमानन अकादमी के निदेशक सुनील भास्करन ने कहा कि एफटीओ से एयर इंडिया और देश के विमानन उद्योग दोनों के लिए योग्य पायलटों का एक आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में मदद मिलेगी। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी नई विमानन प्रशिक्षण अकादमी खोली है। एयर इंडिया समूह इस समय अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार में लगा हुआ है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 17:37 IST