अपडेटेड 16 August 2025 at 23:09 IST
'जेलेंस्की रूस को सौंपें डोनबास का पूरा इलाका', ट्रम्प ने यूरोपीय नेताओं से कहा - ऐसे ही आएगी शांति
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई अपनी बैठक को सफल बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा, "अलास्का में एक शानदार और बेहद सफल दिन रहा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक बहुत अच्छी रही, जैसा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और नाटो के अत्यंत सम्मानित महासचिव सहित विभिन्न यूरोपीय नेताओं के साथ देर रात हुई फ़ोन कॉल में भी हुआ।"
Russia Ukraine War: भारतीय समयानुसार, 15 अगस्त शुक्रवार रात्रि करीब 1 बजे अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बैठक हुई। यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध और संघर्ष के मुद्दे पर हुई इस बैठक को रूस और अमेरिका ने सफल बताया है। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया और मीटिंग की बड़ी बातों से अवगत कराया। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि हमें अपेक्षित परिणाम तो नहीं मिले, लेकिन हमने प्रगति जरूर की। मैं शायद जल्द ही पुतिन से फिर मिलूंगा।
अब ट्रम्प ने यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy को लेकर यूरोपीय नेताओं को एक फरमान सुनाया है। जी हां, विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं को फोन पर बात करके कहा है कि यदि जेलेंस्की रूस को डोनबास का पूरा इलाका सौंप दें, तो क्षेत्र में शांति आ सकती है। उन्होंने इस क्षेत्र में उन इलाकों को भी रूस को देने का जिक्र किया, जिनमें अभी तक रूसी सैनिकों ने कब्जा नहीं किया है।
Donald Trump: जेलेंस्की सोमवार दोपहर को डी.सी., ओवल ऑफिस आ रहे हैं - ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई अपनी बैठक को सफल बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कहा, "अलास्का में एक शानदार और बेहद सफल दिन रहा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक बहुत अच्छी रही, जैसा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और नाटो के अत्यंत सम्मानित महासचिव सहित विभिन्न यूरोपीय नेताओं के साथ देर रात हुई फ़ोन कॉल में भी हुआ। सभी ने यह तय किया कि रूस और यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध को समाप्त करने का सबसे अच्छा तरीका सीधे शांति समझौते पर पहुँचना है, जिससे युद्ध समाप्त हो जाएगा, न कि केवल युद्धविराम समझौता, जो अक्सर टिक नहीं पाता।"
उन्होंने आगे कहा, “ राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की सोमवार दोपहर को डी.सी., ओवल ऑफिस आ रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो हम राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक बैठक का कार्यक्रम तय करेंगे। संभवतः, लाखों लोगों की जान बच जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!”
मैंने कमांडर-इन-चीफ से लड़ाकू कमांडरों से बात करने का अनुरोध किया - जेलेंस्की
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस बैठक के बाद एक पोस्ट की है, जिससे यह लग रहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच अभी भी हालात काफी तनाव वाले बने हुए हैं। जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक एक्स पोस्ट में लिखा, "मुझे कमांडर-इन-चीफ ओलेक्सांद्र सिर्स्की से एक रिपोर्ट मिली। मोर्चे, चौकियों की सुरक्षा, और रूसी सेना के इरादों और गतिविधियों की ताज़ा जानकारी। हम पूरी अग्रिम पंक्ति में अपनी स्थिति की रक्षा कर रहे हैं, और लगातार दूसरे दिन, हमने डोनेट्स्क क्षेत्र के कुछ बेहद दुर्गम इलाकों में - डोब्रोपिलिया और पोक्रोवस्क की दिशा में - सफलताएँ हासिल की हैं।"
उन्होंने आगे लिखा कहा, "कमांडर-इन-चीफ ने सुमी, खार्किव और ज़ापोरीज्जिया क्षेत्रों में हमारी इकाइयों की कार्रवाइयों की भी रिपोर्ट दी। मैं अपने सभी योद्धाओं के धैर्य और दृढ़ता के लिए उनका आभारी हूं। यूक्रेन के आसपास की राजनीतिक और कूटनीतिक स्थिति और रूस के विश्वासघात को देखते हुए, हमारा अनुमान है कि आने वाले दिनों में रूसी सेना वैश्विक शक्तियों के साथ बातचीत के लिए अधिक अनुकूल राजनीतिक परिस्थितियां बनाने हेतु यूक्रेनी ठिकानों पर दबाव बढ़ाने और हमले करने की कोशिश कर सकती है। हम रूसी सैनिकों की गतिविधियों और तैयारियों का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं।" जेलेंस्की ने कहा, " बेशक, ज़रूरत पड़ने पर हम विषम रूप से जवाबी कार्रवाई करेंगे। मैंने कमांडर-इन-चीफ से लड़ाकू कमांडरों से बात करने का अनुरोध किया है। यूक्रेन को दुश्मन के खिलाफ मज़बूत ठिकानों और वास्तविक प्रतिरोध की जरूरत है।"
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 23:08 IST