अपडेटेड 19 December 2025 at 20:05 IST

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में भड़की हिंसा यूनुस सरकार की साजिश, भारत को उकसाने की कोशिश- पूर्व मंत्री का सनसनीखेज दावा

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में उस्माद हादी की मौत के बाद हिंसा की आग फिर भड़क गई। कट्टरपंथियों ने कई शहरों में आगजनी, तोड़फोड़ और हमले किए हैं। इस बीच बांग्लादेश के पूर्व मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी ने कहा बांग्लादेश में भड़की हिंसा यूनुस सरकार की साजिश है।

बांग्लादेश में भड़की हिंसा यूनुस सरकार की साजिश,पूर्व मंत्री का सनसनीखेज दावा | Image: ANI

Bangladesh Violence: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या से देश में हालात बेकाबू हो गए हैं। देश भर से आगजनी, तोड़फोड़ और हमले की खबरें लगातार आ रही हैं। इस बीच बांग्लादेश के पूर्व मंत्री ने कहा कि यूनुस सरकार जानबूझकर चुनाव में देरी करने के लिए हिंसा भड़का रही है और भारत को उकसाने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि उस्मान हादी इस्लामी संगठन इंकलाब मंच का प्रवक्ता थे। गुरुवार, 18 दिसंबर को सिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया था। एक हफ्ते पहले ढाका में उन्हें गोली मारी गई थी, जिसके बाद से उस्मान की हालत नाजुक बनी हुई थी। हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क गई।

मोहम्मद यूनुस जानबूझकर बांग्लादेश में हिंसा भड़का रहे-मोहिबुल हसन चौधरी

बांग्लादेश में भड़के हिंसा के बारे में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरका को घेरते हुए बांग्लादेश के पूर्व मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा "यूनुस सरकार जानबूझकर चुनाव में देरी करने के लिए हिंसा भड़का रही है और भारत को उकसाने की कोशिश कर रही है।" आगे उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों को सहारा और सहानुभूति देने का काम यूनुस सरकार जर रही है। घटना की जांच करने या सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के बजाय यूनुस मंत्रिमंडल के सदस्यों ने खुद खून-खराबे का आह्वान किया।"

हादी को सिर में मारी गई थी गोली

स्थानीय खबरों के अनुसार, 12 दिसंबर को ढाका के बिजोयनगर इलाके में प्रचार के दौरान उस्मान हादी को सिर में गोली मारी गई थी, जिसके बाद उनका हालत गंभीर होने के बाद एयर एम्बुलेंस से सिंगापुर ले जाया गया। सिंगापुर में इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को उस्मान हादी की मौत की पुष्टि जारी कर किया।

उस्माद हादी कौन थे?

उस्मान हादी शेख हसीना विरोधी इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे। पिछले साल जुलाई 2024 में हुए विद्रोह के बाद वो एक प्रमुख नेता के रूप भी उभरे थे। कलाब मंच एक दक्षिणपंथी राजनीतिक प्लेटफॉर्म है। हादी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियां में आए थे। खबरों के अनुसार हादी ने तथाकथित ग्रेटर बांग्लादेश का नक्शा सर्कुलेट किया था, जिसमें भारत के कुछ हिस्से भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें: कौन था शेख हसीना को सत्ता से हटाने की नींव रखने वाला उस्मान हादी? मौत के बाद सुलगा बांग्लादेश; भारत को लेकर ऐसी थी सोच

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 19 December 2025 at 20:05 IST