अपडेटेड 10 March 2025 at 16:44 IST
दुनिया भर में ठप पड़ा 'एक्स', एलन मस्क का सोशल मीडिया रुका तो यूजर्स हुए परेशान
X stopped: दुनिया भर में लोगों को सोशल मीडिया साइट 'एक्स' के डाउन होने से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा।
X stopped: दुनिया भर में लोगों को सोशल मीडिया साइट 'एक्स' के डाउन होने से लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। एलन मस्क के के सोशल मीडिया रुकने से यूजर्स परेशानी के बाद उन्होंने इसकी शिकायत की। भारत में करीब 3.35 बजे के आसपास लोगों को एक्स यूज करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
यूजर्स के दिक्कत का सामना सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करना पड़ा है। इनमें अमेरिका में 18,000 और ब्रिटेन में 10,000 यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। फिलहाल कंपनी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
'एक्स' डाउन होने से यूजर्स हुए परेशान
सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे सबसे पहले ये 'एक्स' के डाउन होने की जानकारी सामने आई थी। हालांकि एक्स यूजर्स को ये दिक्कत कुछ ही देर के लिए आई, जिस वजह से साइट पर पेज ओपन नहीं हो पा रहे थे।
दोबारा चालू हुआ 'एक्स'
आकड़ों के माने तो अमेरिका में करीब 57 प्रतिशत यूजर्स को एक्स के एप में दिक्कत का सामना करना पड़ा है। वहीं 34 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट में दिक्कत आई है। 9 प्रतिशत यूजर्स को अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ा। अच्छी बात ये रही कि यूजर्स की परेशानी कुछ ही समय के लिए थी, जिसके बाद एक्स ने दोबारा काम करना शुरू कर दिया है। एक्स के दोबारा सुचारू रूप से काम करने पर यूजर्स अपने साथ हुई समस्याओं को शेयर कर रहे हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 10 March 2025 at 16:43 IST