अपडेटेड 20 February 2024 at 22:46 IST

हैरान कर देगा ये मामला! महिला ने 17 बार किया प्रेग्नेंट होने का ड्रामा, कमाए लाखों रुपये और फिर...

Fake Pregnancy: महिला को ऐसा कर सरकारी लाभ के तौर पर 98 लाख रुपये से ज्यादा मिले। साथ ही हर प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन के नाम पर वो मैटरनिटी लीव भी लेती रही।

17 बार प्रेग्नेंसी का ड्रामा | Image: Freepik

Women Fake 17 Pregnancy: इटली से एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक, दो नहीं बल्कि 17 बार प्रेग्नेंट होने का ड्रामा किया। ऐसा कर उसने काम से छुट्टियां तो ली ही और इसके साथ ही 98 लाख रुपये भी कमा डाले।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 50 साल की महिला बारबरा इओले ने करीब 24 साल से फर्जीवाड़ा कर रही थी। उसने पांच बच्चों और 12 बार गर्भपात कराने का झूठा दावा किया और ऐसा कर महिला मातृत्व लाभ लेती रही।

महिला ने ऐसे किया फर्जीवाड़ा

बारबरा इओले ने ऐसा कर उसे सरकारी लाभ के तौर पर 98 लाख रुपये से ज्यादा मिले। साथ ही हर प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन के नाम पर वो मैटरनिटी लीव भी लेती रही। बताया जा रहा है कि फेक प्रेग्नेंसी के लिए महिला ने तकिये का इस्तेमाल किया। यहां तक कि किसी को शक न हो, इसलिए वो गर्भवती औरतों की तरह चलने की नकल भी करती थीं।

ऐसे खुली महिला की पोल

रिपोर्ट्स की मानें तो बारबरा इओले साल 2000 से ऐसा कर रही थीं। महिला ने दावा किया कि उसकी केवल 5 प्रेगनेंसी ही सफल हुई हैं और 12 बार गर्भपात हुआ है। हालांकि महिला की पोल तब खुली जब महिला ने बीते साल दिसंबर में भी एक बच्चे को जन्म देने की बात कही। इसके बाद अधिकारियों ने जांच शुरू और उस पर नजर भी रखीं। तब पता चला कि वो नाटक कर रही हैं।

जानकारी के अनुसार बारबरा इओले ने इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेजों के साथ एक क्लिनिक से जन्म प्रमाण पत्र भी चुराए गए थे। अदालत में साबित हो गया है कि आरोपी महिला के पांचों बच्चों को किसी ने नहीं देखा और नही पहचान पत्र से जुड़े कोई कानूनी दस्तावेज में मौजूद हैं।

हुई डेढ़ साल की सजा

मामले में महिला को डेढ़ साल की सजा हुई है। वहीं, बारबरा के पार्टनर डेविड पिजिनाटो ने भी महिला की पोल खोली है। कथित तौर पर पुलिस से पूछताछ के दौरान उसने बताया है कि उसे अच्छी तरह से पता था कि बारबरा कभी असल में गर्भवती नहीं हुई। आशंका जताई जा रही है कि बारबरा में इस धोखाधड़ी के इस मामले में डेविड के शामिल होने की भी आशंका है, जिसके चलते उससे दोबारा पूछताछ की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बेटे का नाम Akaay, पहली बार कब आया नाम

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 20 February 2024 at 22:46 IST