अपडेटेड 5 November 2024 at 12:07 IST
सुसाइड पॉड में आत्महत्या नहीं, मर्डर हुआ था? महिला के पोस्टमार्टम में हुए खुलासे से हड़कंप
Suicide Pod Case: स्विट्जरलैंड में बीते दिनों एक महिला ने सरको "सुसाइड पॉड" का इस्तेमाल करते हुए 'आत्महत्या' की थी। अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है।
Suicide Pod Case: स्विट्जरलैंड में बीते दिनों एक महिला ने सरको "सुसाइड पॉड" का इस्तेमाल करते हुए ‘आत्महत्या’ की थी। ये दुनिया में पहला ऐसा अनोखा मामला था। हालांकि, अब इसमें भी एक ट्विस्ट आ गया है। इस ट्विस्ट का खुलासा महिला की ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं।
डच अखबार de Volkskrant के अनुसार, ऑटोप्सी में महिला की गर्दन पर गला घोंटने के निशान पाए गए हैं जिससे उसकी मौत पर सवाल उठने लगे हैं। साथ ही, सवालों के कटघड़े में "सुसाइड पॉड" भी आ चुका है। लोग सवाल कर रहे हैं कि ये "सुसाइड पॉड" में तकनीकी खराबी थी या महिला की मौत में कोई बाहरी हस्तक्षेप शामिल था।
‘सुसाइड पॉड’ से आत्महत्या केस में आया नया मोड़
ऑटोप्सी रिपोर्ट में कथित तौर पर खुलासा हुआ है कि महिला के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं जिसके बाद ये शक पैदा हो गया है कि क्या डिवाइज के अंदर महिला का गला दबाया गया था। डच मीडिया आउटलेट की माने तो, 64 साल की इस अमेरिकी महिला का शव 23 सितंबर को स्विट्जरलैंड के एक घने जंगल में एक केबिन के पास पाया गया था।
ऐसा कहा गया कि उसने शांति से मरने के लिए ‘सुसाइड पॉड’ यूज किया था। दरअसल, इस डिवाइज को ‘एग्जिट इंटरनेशनल’ के संस्थापक डॉ. फिलिप निट्शके ने बनाया है जिसके जरिए दर्द में जी रहे मरीज आसान मौत पा सकते हैं। पॉड के अंदर एक बटन होता है जिसे दबाते ही नाइट्रोजन गैस लीक होने लगती है और बंदा नींद आने के कारण शांति से मर जाता है।
महिला की मौत के समय वहां कौन मौजूद था?
खबरों की माने तो, घटना के समय वहां पर 'द लास्ट रिसोर्ट' संस्था के अध्यक्ष डॉ फ्लोरियन विले मौजूद थे जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आने के बाद अब "इंटेंशनल होमिसाइड" यानि जानबूझकर हत्या करने की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा, डच रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ‘सुसाइड पॉड’ के अंदर एक कैमरा लगा हुआ था और पेड़ पर भी एक कैमरे में सारी घटना रिकॉर्ड की गई। हालांकि, उस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे महिला द्वारा बटन दबाने के बाद लगभग दो मिनट बाद कैमरा दो बार चालू हुआ था। असल में हुआ क्या था, ये वीडियो में साफ नहीं समझ आ रहा। ये भी लिखा है कि महिला की मौत से पहले पॉड को कई बार खोला और बंद किया गया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 November 2024 at 12:07 IST