अपडेटेड 17 September 2025 at 16:16 IST

जेलेंस्की को लिखी चिट्ठी या इजरायल के लिए जासूसी? ईरान ने बाबक नाम के शख्स को फांसी पर क्यों लटकाया, जिसकी दुनिया में हो रही चर्चा

Iran and Israel: हालांकि, बाबक शाहबाजी को ईरान ने किस प्रकार से फांसी दी है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि ईरान का इजरायल के साथ तनाव के बीच उसने अभी तक 8 लोगों को फांसी दे दी है। वहीं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आशंका है कि ईरान और भी लोगों को फांसी दे सकता है।

प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Meta AI

Iran and Israel: इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष कम होता नहीं दिख रहा है। कई रिपोर्ट बताती हैं कि पिछले कई महीनों से ईरान और इजरायल में तनाव काफी बढ़ गया है। बीते दिनों दोनों देशों के बीच हवाई हमले भी हुए थे। इजरायल के हवाई हमले में ईरान में 1000 से अधिक लोगों की जानें गई थीं, जिसमें कई बड़े कमांडर भी शामिल थे। वहीं, ईरान ने भी जवाबी हमला किया था, कुछ नुकसान की भी बात सामने आई थी। ये जंग करीब 12 दिनों तक चला था।

इस बीच ईरान से एक और बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, ईरान ने एक शख्स को मौत की सजा दे दी है। उस शख्स का नाम बाबक शाहबाजी है। मिली जानकारी के अनुसार, ईरान ने बाबक को इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में मौत की सजा दी है। मामला यह इसलिए भी बड़ा है क्योंकि मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने दावा किया है कि बाबक को टॉर्चर करके झूठा इकबालिया बयान लिया गया था। इस मामले की दुनिया में चर्चा हो रही है।


ईरान ने बाबक शाहबाजी को किस जासूसी के लिए दी मौत की सजा?

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ईरान ने बाबक शाहबाजी पर इजरायल के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया है। ईरान की ज्यूडिशियरी की न्यूज एजेंसी मिजान ने दावा किया है कि बाबक शाहबाजी ने इजरायल को ईरान के डेटा सेंटर्स और सुरक्षा ठिकानों की संवेदनशील खुफिया जानकारी शेयर की थी। उसने इन जानकारियों को इजरायल के एजेंट्स से बेचा था।

'ईरान मानवाधिकार राइट्स' ने क्या कहा?

'ईरान मानवाधिकार राइट्स' का कहना है कि बाबक ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की को पत्र लिखकर यूक्रेन के लिए लड़ने की अपनी इच्छा जताई थी। 'ईरान मानवाधिकार राइट्स' ने यह भी कहा कि बाबक ने रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन के लिए लड़ने की बात कही थी, जिसे इजरायल के लिए जासूसी के सबूत के रूप में पेश किया गया। 

हालांकि, बाबक शाहबाजी को ईरान ने किस प्रकार से फांसी दी है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि ईरान का इजरायल के साथ तनाव के बीच उसने अभी तक 8 लोगों को फांसी दे दी है। वहीं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को आशंका है कि ईरान और भी लोगों को फांसी दे सकता है। 

 

ये भी पढ़ें - 'कुछ नफरत खत्म नहीं होती...', चार्ली किर्क के 'हत्यारे' का कबूलनामा पढ़कर पुलिस भी हैरान, टेक्स्ट मैसेज से खुला हत्या का राज

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 17 September 2025 at 16:16 IST