अपडेटेड 25 February 2025 at 23:00 IST

Uttarakhand: उत्तरकाशी में ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या की, जानें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने मंगलवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

Uttarakhand: उत्तरकाशी में ग्राम विकास अधिकारी ने आत्महत्या की, जानें | Image: iStock

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने मंगलवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मोरी के पुलिस थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि निशु कुमार (29) का शव सुबह किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि कुमार की कुछ माह पूर्व ही मोरी में तैनाती हुई थी। पुलिस को कुमार के कमरे से आत्महत्या से पूर्व लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी कि वह उनका ख्याल नहीं रख पाए। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर…

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौहान ने बताया कि कुमार हरिद्वार जिले के मंगलौर के निवासी थे। चौहान ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है और उनके आने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - सरकार को आंकड़े नहीं छुपाने चाहिए, 64 नहीं 75 करोड़...: अखिलेश का दावा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 23:00 IST