अपडेटेड 30 October 2025 at 08:28 IST
मुस्कुराए, हाथ मिलाया, पीठ ठोकी और... 6 साल बाद मिले ट्रंप और जिनपिंग, टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीनी राष्ट्रपति को बताया 'टफ निगोशिएटर'
दक्षिण कोरिया के बुसान में हुए एक उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब छह वर्षों के अंतराल के बाद आमने-सामने मुलाकात की।
दक्षिण कोरिया के बुसान में हुए एक उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब छह वर्षों के अंतराल के बाद आमने-सामने मुलाकात की। वैश्विक स्तर पर जारी व्यापारिक तनाव और आर्थिक प्रतिस्पर्धा के बीच इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर पिछले कई महीनों से विवाद जारी है, ऐसे में इस मुलाकत को भविष्य की कूटनीतिक दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है। बैठक के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह बातचीत बहुत सफल रहने की उम्मीद है। उन्होंने जिनपिंग को " टफ निगोशिएटर" बताते हुए कहा कि वे एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं और हमेशा से उनके बीच मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार, यह बैठक सिर्फ आर्थिक मुद्दों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें एशिया-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और आपसी रणनीतिक साझेदारी जैसे व्यापक विषयों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 October 2025 at 08:24 IST