अपडेटेड 18 October 2025 at 22:57 IST

डोनाल्ड ट्रंप के सामने अचानक शर्म से लाल हो गए जेलेंस्की, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा क्या कहा? पुतिन की धमकी से घबराकर किया ये काम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की के पहनावे पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।

Trump-Zelenskyy Meeting | Image: AP

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेंलेंस्की के पहनावे पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।

अगस्त के बाद से तीसरी मुलाकात के लिए व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का स्वागत करते हुए ट्रंप ने कहा, "मुझे लगता है कि वह अपनी जैकेट में बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। यह बहुत खूबसूरत है।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग इस पर ध्यान देंगे। यह वाकई बहुत स्टाइलिश है। मुझे यह पसंद है।"

युद्ध पर चर्चा करने के लिए मुलाकात

दोनों नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे युद्ध पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की। इससे एक दिन पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन पर बताया था कि दोनों पक्ष हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में जल्द ही मुलाकात करने पर सहमत हुए थे। लेकिन भूराजनीति पर चर्चा करने से पहले, ट्रंप ने एक हल्का-फुल्का मोड़ लिया। कैबिनेट कक्ष में कैमरों की क्लिक के दौरान वह जेलेंस्की के गहरे रंग के सूट को देखकर मुस्कुराए।

यह पहली बार नहीं था जब ट्रंप ने जेलेंस्की के पहनावे पर टिप्पणी की हो। अगस्त में अपनी यात्रा के दौरान, ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के पहनावे की प्रशंसा करते हुए कहा था, "मुझे यकीन नहीं हो रहा, मुझे यह बहुत पसंद है!" महीनों पहले, फरवरी में, ट्रंप ने काले स्वेटर पहनने के लिए उनका मजाक उड़ाया था, मजाक में कहा था, "अरे देखो, आज तो उन्होंने पूरी तरह से तैयार होकर पहना है!"

उस पहले की बातचीत ने एक तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी थी। जब एक रिपोर्टर ने जेलेंस्की से पूछा कि उन्होंने कभी सूट क्यों नहीं पहना, तो उन्होंने मजाक में कहा, "मेरे पास ऐसा कोई ऑफिस नहीं है। इस युद्ध के खत्म होने के बाद मैं एक पोशाक पहनूंगा। शायद आपके जैसी कोई पोशाक, या उससे भी सस्ती। देखते हैं।"

पुतिन की धमकी के बाद टॉमहॉक पर यू-टर्न

शुक्रवार को माहौल थोड़ा गर्म था। ट्रंप ने कन्फर्म किया कि वाशिंगटन एक ऐसे समझौते पर विचार कर सकता है जिससे अमेरिका कीव द्वारा अपनी सेना के लिए मांगी गई टॉमहॉक मिसाइलों के बदले यूक्रेनी ड्रोन स्वीकार कर सके। फिर भी, उन्होंने अमेरिका के अपने भंडार का बहुत अधिक हिस्सा देने के बारे में सावधानी बरती।

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "टॉमहॉक एक बड़ी बात है। लेकिन एक बात मुझे कहनी है- हमें भी टॉमहॉक चाहिए। हम अपने देश की रक्षा के लिए जरूरी चीजें नहीं देना चाहते।"

उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस तरह के हस्तांतरण जरूरी होने से पहले ही संघर्ष समाप्त हो जाएगा। ट्रंप ने कहा, "उम्मीद है कि हम टॉमहॉक्स के बारे में सोचे बिना ही युद्ध को खत्म कर पाएंगे। मुझे लगता है कि हम इसके काफी करीब हैं।"

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में दरार! JMM ने छोड़ा कांग्रेस-RJD का साथ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 22:57 IST