अपडेटेड 16 February 2024 at 14:14 IST
Elon Musk को पैसे की भूख! आतंकियों को भी दे रहे ब्लू टिक और ये स्पेशल सर्विस
X Blue Tick to Terror Organization: एलन मस्क को पैसों की इतनी भूख है कि उन्होंने आतंकी संगठनों को भी ब्लू टिक पेड-प्रीमियम सर्विस दे दिया।
Elon Musk: पूर्व में ट्विटर के नाम वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि पैसे कमाने के चक्कर में अमेरिकी कंपनी के मालिक अब आतंकियों को भी ब्लू टिक देने लगे हैं। हैरानी की बात ये है कि इन आतंकी समूहों को अमेरिकी सरकार ने टेरर ग्रुप्स घोषित कर रखा है।
इजरायल और हमास युद्ध के बीच आपने आतंकी संगठन हिजबुल्लाह और हूति का नाम जरुर सुना होगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह और हूति जैसे आतंकी संगठन के दो नेताओं को मस्क पेड-प्रीमियम सर्विस दे रहे हैं। टेक ट्रासपेरेंसी प्रोजेक्ट (TTP) की नई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है।
दर्जन भर प्रतिबंधित संगठनों के X अकाउंट को मिला पेड सर्विस
इस रिपोर्ट के अनुसार दर्जनभर ऐसे अकाउंट्स की पहचान की गई है, जिसे पेड सर्विस दिया गया है। अमेरिका के लिए लेबनान समर्थित हिजबुल्लाह और यमन समर्थि हूति आतंकी संगठनों को खतरा बताया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में 28 ऐसे अकाउंट्स की पहचान की है, जो अमेरिका के लिए डेंजर की श्रेणी में तो हैं, लेकिन मस्क ने उन्हें ब्लू टिक दे रखा है। इसके अलावा ईरान और रूस के कई सरकारी मीडिया अकाउंट को भी ब्लू टिक दिया गया है।
रिपोर्ट आने के बाद हटाया गया ब्लू टिक
एक्स पोस्ट के अनुसार TTP रिपोर्ट आने के बाद इन सभी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया, "टीटीपी के नए रिसर्च के अनुसार, एक्स अमेरिका द्वारा नामित आतंकवादी समूह के नेताओं और अन्य स्वीकृत संस्थाओं को प्रीमियम सेवाएं प्रदान कर रहा है। यह व्यवस्था प्रतिबंध कानून का उल्लंघन हो सकती है।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 10:04 IST