अपडेटेड 29 December 2025 at 11:00 IST

'रूस भी चाहता है कि यूक्रेन...', ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा क्या कहा कि हंसी नहीं रोक पाए जेलेंस्की? रिएक्शन हुआ VIRAL

Trump- Zelensky news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध शांति वार्ता को लेकर फ्लोरिडा में बातचीत हुई। इस दौरान ट्रंप ने पुतिन को लेकर ऐसा कुछ कह दिया कि उनके बगल में खड़े जेलेंस्की हंसने लगे।

Donald Trump- Volodymyr Zelensky | Image: Instagram

Donald Trump- Volodymyr Zelensky: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने फ्लोरिडा में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संग अहम बैठक की। मीटिंग के बाद ट्रंप ने दावा किया कि वो इस युद्ध को खत्म करवाने के 'बेहद करीब' पहुंच गए है। जेलेंस्की ने भी कहा कि 20-सूत्रीय शांति योजना पर 90 प्रतिशत सहमति बनी है। मीटिंग के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे जेलेंस्की की हंसी छूट पड़ी। अमेरिकी राष्ट्रपति की बात पर उनका रिएक्शन देखने लायक था।

रूस और यूक्रेन जंग को 4 साल होने को है। 2022 में शुरू हुआ ये युद्ध अब भी जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जंग खत्म कराने की कोशिशों में जुटे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में एक अहम मीटिंग की।

ट्रंप की इस बात पर छूटी जेलेंस्की की हंसी

मीटिंग के बाद दोनों नेताओं ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान ही ट्रंप ने एक ऐसी बात कह दी, जिसे सुन जेलेंस्की अपनी हंसी नहीं रोक पाए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "रूस भी चाहता है कि यूक्रेन सफल हो।" उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दयालु भी कहा।

ट्रंप ने कहा, "रूस चाहता है कि यूक्रेन सफल हो। यह थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की सफलता के प्रति बहुत उदार थे। एनर्जी सप्लाई की बात हो या फिर इलेक्ट्रिसिटी की, वह चाहते हैं कि सस्ती कीमतों पर लोगों को यह उपलब्ध हो।"

ट्रंप की इन बातों पर जेलेंस्की कुछ बोल तो नहीं पाए, लेकिन उनकी हंसी जरूर छूट गई। इस पर उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

पहले की पुतिन से फोन पर बात, फिर जेलेंस्की संग मीटिंग

जेलेंस्की संग मीटिंग से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी फोन पर बात की। वहीं बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे बहुत शानदार बताया। उन्होंने कहा कि हमने कई बिंदुओं पर चर्चा की। मुझे लगता है कि हम काफी करीब आ रहे हैं, शायद बहुत करीब। हमने उस युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काफी प्रगति की है, जो शायद द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे घातक युद्ध है। ट्रंप ने कुछ 'जटिल' मुद्दे अभी भी अनसुलझे हैं।

जेलेंस्की भी बोले- 90 प्रतिशत सहमति…

वहीं, जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप के साथ हुई वार्ता में संभावित शांति समझौते के सभी प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि कई मोर्चों पर दोनों पक्षों के बीच पहले ही काफी हद तक सहमति बन चुकी है। 20 बिंदुओं की शांति योजना पर 90 फीसदी मुद्दों पर सहमति बनी है।

यह भी पढ़ें: Trump ने पहले पुतिन को लगाया फोन, फिर जेलेंस्की संग 3 घंटे की बैठक, फ्लोरिडा की मीटिंग में युद्ध या समझौता, क्या हुआ तय?

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 29 December 2025 at 11:00 IST