अपडेटेड 25 December 2025 at 17:00 IST
डोनाल्ड ट्रंप का नाम और फोटो, 20 साल की लड़की और प्राइेवट जेट वाला काला राज'...क्या है Epstein Files? जिसने अमेरिका में ला दिया भूचाल
सोशल मीडिया पर इन दिनों 'एपस्टीन फाइल्स' का नाम जोर-शोर से गूंज रहा है। दावे हो रहे हैं कि इन दस्तावेजों से दुनिया के ताकतवर लोगों के काले कारनामे सामने आ जाएंगे।
Epstein Files: सोशल मीडिया पर इन दिनों 'एपस्टीन फाइल्स' का नाम जोर-शोर से गूंज रहा है। दावे हो रहे हैं कि इन दस्तावेजों से दुनिया के ताकतवर लोगों के काले कारनामे सामने आ जाएंगे। फिलहाल जिनका नाम सामने आया है उसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शामिल हैं। फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप पर रेप का आरोप लगाया गया है। सामने आए सीक्रेट ईमेल (Epstein Documents) से पता चला है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने जेफ्री एपस्टीन के प्राइवेट जेट पर कई बार सफर किया था।
इन दस्तावेजों में 20 साल की लड़की का भी जिक्र है। हालांकि उसका नाम का खुलासा नहीं किया गया है। तो आईए जानते हैं कि क्या ये फाइल्स वाकई इतनी सनसनीखेज हैं या फिर बदनाम करने की साजिश? कौन है जेफरी एपस्टीन और क्या है उसकी पूरी कहानी?
जेफरी एपस्टीन कौन था जिसकी 'एपस्टीन फाइल्स' ने मचाया है भूचाल?
'एपस्टीन फाइल्स' फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी है। एपस्टीन कोई मामूली आदमी नहीं था, इसका उठना-बैठना दुनिया के नामचीन लोगों के साथ था। न्यूयॉर्क में जन्मा एपस्टीन एक स्कूल टीचर था, लेकिन बाद में इसकी किस्मत ऐसी पलटी कि इसने जमकर पैसा और शोहरत कमाई। फ्लोरिडा में एक बड़ी हवेली खरीदी, न्यू मैक्सिको में एक फार्म लिया और न्यूयॉर्क में एक शानदार और बहुत बड़ा प्राइवेट हाउस भी बनाया। धीरे-धीरे उसका उठना-बैठना मशहूर हस्तियों, कलाकारों और बड़े राजनेताओं के साथ होने लगा।
साल 2005 में पाम बीच, फ्लोरिडा में उसकी गिरफ्तारी हुई, जब उसपर 14 साल की एक लड़की के साथ यौन शोषण का आरोप लगा। दर्जनों नाबालिग लड़कियों ने भी शिकायत की। लेकिन 2008 में रसूखों के प्रेशर के चलते उसे हल्की सजा मिली। सिर्फ 13 महीने की जेल, वो भी वर्क-रिलीज पर। 2018 में मियामी हेराल्ड की पत्रकार जूली के ब्राउन ने खुलासा किया कि कैसे पैसे की ताकत से एपस्टीन बचा।
2019 में फेडरल कोर्ट ने सेक्स ट्रैफिकिंग का मुकदमा चलाया। गिरफ्तारी के दो महीने बाद, 10 अगस्त को जेल में उसकी लाश मिली। आधिकारिक तौर पर उसे आत्महत्या बताया गया लेकिन साजिश की चर्चा आज भी होती है। उसकी पार्टनर गिस्लेन मैक्सवेल को 2021 में 20 साल की सजा हो चुकी है।
अब जानिए क्या है 'एपस्टीन फाइल्स'?
ये कोर्ट के वे हजारों पेज के दस्तावेज हैं, जो 2015 के एक केस से जुड़े हैं। पीड़िता वर्जीनिया गिफ्रे ने गिस्लेन मैक्सवेल पर एपस्टीन के अपराधों में मदद का आरोप लगाया था। 2019 से धीरे-धीरे ये पब्लिक हो रही हैं। 2024-25 में इसका आखिरी स्लॉट जारी हुआ है। इनमें फोटो, वीडियो और गवाहियां हैं। गिफ्रे ने बताया कि 17 साल की उम्र में मार-ए-लागो रिसॉर्ट में नौकरी का लालच देकर उनका शोषण हुआ।
फाइल्स में कौन-कौन से बड़े नाम?
बिल क्लिंटन
स्विमिंग पूल और हॉट टब वाली तस्वीरें। 1990-2000 के दशक में मुलाकातें, लेकिन किसी पीड़िता ने आरोप नहीं लगाया।
डोनाल्ड ट्रंप
दस्तावेज में दावा एपस्टीन ने मार ए लागो में 14 साल की लड़की से मिलवाया और 'अच्छी है ना?' कह कर डोनाल्ड ट्रंप के साथ मजाक किया। तब ट्रंप मुस्कुराए और हां में सिर हिलाया। हालांकि लड़की ने ट्रंप पर आरोप नहीं लगाया। दस्तावेज में कहा गया है कि "दोनों हंसे" और लड़की असहज महसूस कर रही थी, लेकिन "उस समय वह इतनी छोटी थी कि समझ नहीं पाई कि ऐसा क्यों हो रहा है"।
प्रिंस एंड्रयू
महिलाओं पर लेटे हुए फोटो (चेहरा ब्लर), मैक्सवेल पीछे। उन्होंने हर आरोप नकारा।
माइकल जैक्सन और मिक जैगर
एपस्टीन के साथ फोटो, संदर्भ अस्पष्ट। जैक्सन की क्लिंटन-डायना रॉस वाली तस्वीर भी।
अन्य
क्रिस टकर, लैरी समर्स, एलन मस्क, बिल गेट्स, एहूद बराक, बिल रिचर्डसन। मैक्सवेल की 10 डाउनिंग स्ट्रीट वाली फोटो।
रहस्यमयी 20 साल की लड़की!
ईमेल में एक बेहद ‘शॉकिंग’ डिटेल है। 1993 की एक फ्लाइट में केवल दो ही यात्री थे ट्रम्प और एपस्टीन। हालांकि, एक दूसरी फ्लाइट में सिर्फ तीन लोग थे। एपस्टीन, ट्रम्प और एक 20 साल की लड़की, जिसका नाम फिलहाल गुप्त रखा गया है।
लड़कियों के शरीर पर ‘लोलिता’ की लाइनें
इससे पहले हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन की एस्टेट से मिलीं 68 पहले कभी न देखी गई तस्वीरें जारी कीं। कमेटी के अनुसार, ये तस्वीरें पिछले हफ्ते सौंपी गई लगभग 95,000 तस्वीरों के कलेक्शन का हिस्सा हैं। इसमें जो तस्वीरें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली थीं, वे हैं 'लोलिता' के कोट वाली तस्वीरें। रूसी-अमेरिकी लेखक व्लादिमीर नबोकोव की नॉवेल ‘लोलिता’ 1955 में आई थी। यह एक 36 साल के आदमी के एक 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ शारीरिक संबंधों पर बेस्ड है। लोलिता को फ्रांस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अर्जेंटिना में बैन कर दिया गया था। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि लड़कियों के शरीर पर इस विवादित नॉवेल की लाइनें लिखी गई हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 16:53 IST