अपडेटेड 27 December 2025 at 11:10 IST
अमेरिका में 1802 फ्लाइट कैंसिल, 22,349 में देरी... ट्रैवल के पीक सीजन में बर्फीला तूफान डेविन बना विलेन, कई एयरलाइंस ठप
अमेरिका में सर्दियों के तूफान डेविन ने छुट्टियों के पीक ट्रैवल सीजन को प्रभावित कर दिया है। अमेरिका में 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है, जबकि हजारों फ्लाइट्स में देरी बताई जा रही है।
US Flight Cancellations News: अमेरिका में विंटर स्टॉर्म 'डेविन' ने छुट्टियों के पीक ट्रैवल सीजन को प्रभावित कर दिया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, 26 दिसंबर को शाम 4:04 बजे तक 1,802 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जबकि 22,349 में देरी हुई। ये छुट्टियों का पीक टाइम है, जहां रिकॉर्ड संख्या में अमेरिकी लोग घर जा रहे हैं या दूसरी जगह से लोग यहां घूमने आते हैं। कई एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों के लिए चेंज फीस वेव कर दी है और रीबुकिंग में मदद कर रही हैं। यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे फ्लाइट स्टेटस चेक करें और एक्स्ट्रा टाइम रखें।
डेविन तूफान के चलते सड़कों पर हालात खतरनाक हैं, कई जगहों पर कमर्शियल वाहनों पर रेस्ट्रिक्शन लगाए गए हैं। वहीं, लगातार तूफान और तेज होने की आशंका भी जताई जा रही है। नेशनल वेदर सर्विस ने आज दोपहर सर्दियों के तूफान डेविन की चेतावनी जारी की, जिससे शनिवार सुबह तक ग्रेट लेक्स, उत्तरी मिड-अटलांटिक और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में यात्रा के लिए खतरनाक हालात पैदा होंगे।
न्यूयॉर्क के गवर्नर ने दी चेतावनी
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, 'चूंकि आज शाम न्यूयॉर्क शहर और उसके आस-पास के इलाकों में बड़े पैमाने पर बर्फबारी शुरू होने की उम्मीद है, इसलिए मैं इमरजेंसी की घोषणा करूंगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी एजेंसियों और लोकल पार्टनर्स के पास तूफान से निपटने के लिए जरूरी संसाधन और उपकरण हों।'
4-8 इंच तक की बर्फबारी का अनुमान
नेशनल वेदर सर्विस के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने बताया कि, 'अपस्टेट न्यूयॉर्क से लेकर ट्राई-स्टेट एरिया, जिसमें न्यूयॉर्क सिटी और लॉन्ग आइलैंड शामिल हैं, तक के उत्तरी इलाकों में शुक्रवार देर रात तक 4-8 इंच बर्फबारी का अनुमान है।' नेवार्क लिबर्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और लागार्डिया एयरपोर्ट ने एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों को संभावित देरी या कैंसलेशन की चेतावनी दी है। फ्लाइटअवेयर के मुताबिक, आधी से ज्यादा फ्लाइट कैंसलेशन और देरी इन्हीं तीन एयरपोर्ट पर हो रही है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 11:10 IST