अपडेटेड 28 January 2026 at 07:55 IST
अमेरिका में बर्फीले तूफान से भारी तबाही, अब तक 38 लोगों की मौत, लाखों घरों में बिजली गुल; रद्द की गई 5 हजार से ज्यादा उड़ानें
शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने अमेरिका के बड़े हिस्सों को प्रभावित कर दिया है। 14 राज्यों में बर्फबारी, बर्फ जमाव और शून्य से नीचे तापमान ने जनजीवन पूरी तरह ठप कर दिया है। लाखों लोग इस तूफान की चपेट में हैं। अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका इन दिनों अब तक के सबसे बड़े बर्फीले तूफान की चपेट में है। मध्य और पूर्वी हिस्सों में 23 जनवरी से शुरू हुए शक्तिशाली विंटर स्टॉर्म लगातार कहर बरपा है। तूफान की चपेट में आने से अब तक कम से कम 38 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग बेघर हो गए हैं। लाखों घरों में बिजली गुल हो गई। सड़कें बर्फ से पूरी तरह पटी पड़ी है। आम जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है।
शक्तिशाली बर्फीले तूफान ने अमेरिका के बड़े हिस्सों को प्रभावित कर दिया है। 14 राज्यों में बर्फबारी, बर्फ जमाव और शून्य से नीचे तापमान ने जनजीवन पूरी तरह ठप कर दिया है। लाखों लोग इस तूफान की चपेट में हैं। मंगलवार तक मृतकों का आंकड़ा 38 तक पहुंच गया। स्थानीय अधिकारियों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौतों की संख्या में और इजाफा होने की आशंका है। नेशनल वेदर सर्विस के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तूफान ने कम से कम 19 राज्यों में, न्यू मैक्सिको से मेन तक, एक फुट से ज्यादा बर्फ गिराई।
अमेरिका में बर्फीले तूफान से भारी तबाही
यह तूफान 23 जनवरी से शुरू हुआ और देखते-देखते वीकेंड तक तक बड़े इलाके में फैल गया। भारी बर्फबारी और फ्रीजिंग रेन से सड़कें जमीं, हजारों उड़ानें रद्द हुईं और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हो गई। 26 जनवरी से बर्फबारी कम हुई, लेकिन कड़ाके की ठंड की स्थिति अभी बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इसके कई दिनों तक जारी रहने का अनुमान है। हालात को देखते हुए हजारों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
न्यूयॉर्क सिटी में सबसे अधिक मौत
बर्फीले तूफान की वजह से टेनेसी,न्यूयॉर्क सिटी, मिसिसिपी और लुइसियाना में स्थिति सबसे गंभीर है। न्यूयॉर्क सिटी में सबसे अधिक जानें गई है। मेयर जोहरान ममदानी ने बताया कि 27 जनवरी को तापमान माइनस 13 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो पिछले 8 सालों में सबसे ठंडा दिन था। अब तक करीब 500 बेघर लोगों को शेल्टर में पहुंचाया गया है। 27 जनवरी तक देशभर में 5.5 लाख से अधिक घरों और कारोबारों में बिजली गुल थी।
हजारों उड़ानें की गई रद्द
तूफान ने अर्कांसस से न्यू इंग्लैंड तक 1,300 मील (2,100 किलोमीटर) के इलाके में एक फुट (30 सेंटीमीटर) से ज्यादा बर्फ गिराई, जिससे ट्रैफिक रुक गया, हजारों उड़ानें रद्द हो गईं और बड़े पैमाने पर स्कूल बंद करने पड़े। नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि पिट्सबर्ग के उत्तर के इलाकों में 20 इंच (50 सेंटीमीटर) तक बर्फ गिरी और सोमवार देर रात से मंगलवार तक तापमान माइनस 25 डिग्री फारेनहाइट (माइनस 31 डिग्री सेल्सियस) तक गिर गया।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ठंड और बिजली कटौती के प्रभाव कई दिनों तक बने रह सकते हैं। अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने, बिजली न होने पर सुरक्षित विकल्प चुनने और आवश्यकता पड़ने पर पड़ोसियों या शेल्टर की मदद लेने की अपील की है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 28 January 2026 at 07:55 IST