अपडेटेड 20 April 2025 at 17:54 IST
कल भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी उषा और बेटे विवेक भी होंगे साथ, हिन्दू रीति-रिवाजों से की थी शादी
13 सालों में ये किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। जेडी वेंस और उषा की मुलाकात येल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी।
JD Vance India Visit : अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चों इवान, विवेक, और मिराबेल के साथ 21 से 24 अप्रैल तक चार दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वो दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे, पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, अमेरिका में भारतीय दूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे और जयपुर-आगरा घूमेंगे। इस यात्रा का 75% हिस्सा निजी और 25% आधिकारिक है, जिसमें सांस्कृतिक और पारिवारिक पहलू प्रमुख हैं।
अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद ये जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है। पीएम मोदी ने जेडी वेंस के लिए एक डिनर का आयोजित किया है। इसके बाद वेंस सोमवार रात को ही जयपुर रवाना होंगे, जहां वे मंगलवार को रुकेंगे और बुधवार को आगरा घूमने का कार्यक्रम है। वे इटली का दौरा कर भारत आ रहे हैं। सोमवार सुबह 10 बजे जेडी वेंस दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।
अक्षरधाम मंदिर के करेंगे दर्शन
पिछले 13 सालों में ये किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा है। इससे पहले आखिरी बार जो बाइडेन 2013 में भारत आए थे। जेडी वेंस के इस दौरे का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक, व्यापारिक और राजनीतिक संबंधों को मजबूत करना है। उनके साथ आ रही उनकी पत्नी उषा वेंस अपने तीनों बच्चों को भारतीय विरासत से परिचित कराना चाहती हैं। वेंस परिवार दिल्ली के आईटीसी मौर्य शेरेटन होटल में ठहरेगा। वे स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के दर्शन करेंगे और पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होने वाली जेडी वेंस की मुलाकात में व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा होगी।
जयपुर और आगरा की यात्रा
दिल्ली के बाद जेडी वेंस का जयपुर और आगरा जाने का कार्यक्रम है। वो अपने परिवार के साथ आमेर किले का दौरा करेंगे। जहां उनका स्वागत पारंपरिक राजस्थानी रीति-रिवाजों के साथ दो हाथिया चंदा और पुष्पा करेंगी। भारत-अमेरिका संबंधों पर वेंस राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद 23 अप्रैल को आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे।
500 अरब डॉलर का व्यापार का लक्ष्य
अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत उस वक्त आ आ रहे हैं, जब दुनिया भर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ की चर्चा है। ये यात्रा भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का प्रयास है। दोनों देशों के बीच 2030 तक 500 अरब डॉलर का व्यापार करने का लक्ष्य है। भारत और अमेरिका इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) के तहत सहयोग बढ़ा रहे हैं।
आंध्र प्रदेश में रहती हैं उषा की परदादी
अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की पहली सेकंड लेडी हैं। अमेरिका के सैन डिएगो में जन्मीं उषा के पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं। उषा के माता-पिता आंध्र प्रदेश से अमेरिका चले गए थे। वो पहली बार अपने बच्चों को भारत की संस्कृति से परिचित कराएंगी। आंध्र प्रदेश में उषा की 96 साल की परदादी प्रोफेसर शांतम्मा रहती हैं।
हिन्दू रीति-रिवाजों से की थी शादी
जेडी वेंस और उषा की मुलाकात येल यूनिवर्सिटी के लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर 2014 में दोनों हिंदू रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंध गए। जेडी वेंस कैथोलिक ईसाई हैं, लेकिन उषा हिंदू धर्म को मानती हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 17:54 IST