अपडेटेड 21 January 2026 at 12:56 IST
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चौथी बार बनेंगे डैडी, पत्नी उषा देंगी बेटे को जन्म
JD Vance-Usha Vance: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। कपल के घर बेटे का जन्म होने वाला है।
JD Vance-Usha Vance: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के घर जल्द किलकारी गूंजने वाली है। जेसी वेंस ने मंगलवार को सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की कि जुलाई के अंत में उनके घर बेटे का जन्म होने वाला है।
कपल ने कहा कि ये उनकी चौथी संतान होगी जिसका स्वागत करने के लिए वो काफी उत्साहित हैं। जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस के पहले तीन बच्चे- इवान, विवेक और मिराबेल हैं। इसके अलावा, जेडी वेंस ने बताया कि उनकी 40 वर्षीय पत्नी और बेबी दोनों स्वस्थ हैं।
जेडी वेंस और उषा वेंस चौथी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स
जेडी वेंस और उषा वेंस द्वारा साझा किए गए पोस्ट में आगे लिखा है- “इस रोमांचक और व्यस्त समय में, हम खासतौर पर उन मिलिट्री डॉक्टरों के आभारी हैं जो हमारे परिवार की बेहतरीन देखभाल कर रहे हैं और उन कर्मचारियों के भी आभारी हैं जो यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं कि हम अपने बच्चों के साथ एक खुशहाल जिंदगी का आनंद लेते हुए देश की सेवा कर सकें।”
गौरतलब है कि रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति के चौथी बार पिता बनने की खबर ऐसे समय में आई है जब उन्होंने सालों से अमेरिकियों को ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए जोरदार वकालत की है। जेडी वेंस ने 2021 में ओहियो से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करते हुए घटती जन्म दर पर बार-बार चिंता जताई थी। उन्होंने पिछले साल 'मार्च फॉर लाइफ' के एक भाषण में कहा था, ‘मैं अमेरिका में और ज्यादा बच्चे चाहता हूं।’
व्हाइट हाउस ने वेंस परिवार को दी बधाई
व्हाइट हाउस ने जेडी वेंस और उषा वेंस के इस नोट को रीपोस्ट करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का प्रशासन "इतिहास का सबसे परिवार-समर्थक प्रशासन" है। आपको बता दें कि व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने भी दिसंबर में घोषणा की थी कि मई में उनकी बेटी होने वाली हैं।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 January 2026 at 12:56 IST