अपडेटेड 27 August 2025 at 16:39 IST
'मैं इस्लाम को खत्म कर दूंगी...' बस इतना कहकर कुरान पर तान दी फायर गन और जला दी इस्लाम की पवित्र किताब
अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली रिपब्लिकन उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ जलाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने इससे पहले मई 2024 में इस्लाम विरोधी भाषण दिया था।
अमेरिका के टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेसनल उम्मीदवार और डोनाल्ड ट्रंप की समर्थक वैलेंटिना गोमेज (Valentina Gomez) ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वैलेंटिना गोमेज इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान को फायर गन से जला रही हैं।
वैलेंटिना गोमेज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। वह 2026 में टेक्सास के 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए होने वाले चुनावों में रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं। वीडियो के साथ भड़काऊ टिप्पणी करते हुए उन्होंने लिखा-
"मैं टेक्सास में इस्लाम का खात्मा कर दूंगाी, हे ईश्वर, मेरी मदद करो। मुसलमान ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्याएं कर रहे हैं। मुझे कांग्रेस तक पहुंचने में मदद करो ताकि तुम्हें कभी भी उनके आगे झुकना न पड़े।"
वीडियो में देखा जा सकता है कि वैलेंटिना गोमेज हाथ में एक फायर गन पकड़े हुए हैं, जिससे वो कुरान में आग लगाती हैं। उनके सामने पत्थरों के ढेर पर कुरान रखी है। उन्होंने कहा, "अगर हम इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म नहीं कर देते, तो तुम्हारी बेटियों का बलात्कार होगा और बेटों के सिर काट दिए जाएंगे" और फिर उन्होंने मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब पर फायर गन तान दी और उसे आग में जला दिया। वीडियो में दिखाया गया है कि किताब भीषण आग की चपेट में आ गई है।
'अमेरिका एक ईसाई राष्ट्र है'
इसके बाद वैलेंटिना कहती हैं कि "अमेरिका एक ईसाई राष्ट्र है, इसलिए वे आतंकवादी मुसलमान 57 मुस्लिम देशों में से किसी में भी जा सकते हैं। सच्चा ईश्वर केवल एक ही है और वह है इजराइल का ईश्वर।" फिर उसने उस किताब पर और आग बरसाई जो पहले से ही आग की लपटों से जल रही थी और वीडियो खत्म हो गया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब वैलेंटिना गोमेज ने विवाद खड़ा किया है। इससे पहले उन्होंने मई 2024 में टेक्सास मुस्लिम कैपिटल डे के दौरान मंच पर घुसकर इस्लाम विरोधी भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कि टेक्सास में इस्लाम की कोई जगह नहीं है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 27 August 2025 at 16:27 IST