अपडेटेड 16 August 2025 at 09:17 IST
ट्रंप ने 24 घंटे में रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का किया था दावा, लेकिन पुतिन के साथ तीन घंटे की बाातचीत भी रही बेनतीजा, अब आगे क्या?
कभी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि एक दिन में रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने का दावा किया था और आज पुतिन के साथ उनकी मुलाकात भी बेनतीजा रह गई।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सालों बाद मुलाकात हुई। दोनों नेताओं की अलास्का में हुई इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई थी। करीब तीन घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई, लेकिन कुछ खास नतीजा नहीं निकल पाया। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वो दावा याद आ रहा है, जो उन्होंने अमेरिका में अपनी सरकार बनाने से पहले किया था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान ये दावा किया था कि अगर मैं सरकार में आउंगा तो 24 घंटे के भीतर-भीतर रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को रुकवा देता। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध के लिए ट्रंप ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को जिम्मेदार ठहराया था।
3 घंटे की मुलाकात भी रही बेनतीजा
हालांकि, अमेरिका की सत्ता में आने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार कोशिश की है कि दोनों देशों के बीच जारी युद्ध रुक जाए, लेकिन हर बार ऐसा करने में वह विफल रहे। इस बीच पुतिन और ट्रंप के अलास्का में हुई इस मुलाकात से उम्मीद की जा रही थी कि कुछ हो सकता है, लेकिन दोनों राष्ट्रपतियों के बीच 3 घंटे की लंबी मुलाकात में भी सीजफायर पर बात नहीं बन पाई। ट्रंप और पुतिन के बीच इस तीन घंटे की बातचीत भी बेनतीजा रहा।
अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो नहीं होता युद्ध...
ट्रंप के साथ बातचीत के बाद भी भले ही सीजफायर पर बात ना बनी हो, लेकिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कुछ ऐसा जरूर कह दिया है, जिससे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बहुत खुश होने वाले हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने ट्रंप को लेकर कहा, "आज, जब राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि अगर वह उस समय राष्ट्रपति होते, तो युद्ध नहीं होता, और मुझे पूरा यकीन है कि ऐसा ही होगा।" उन्होंने आगे कहा कि 2022 में पिछले प्रशासन के साथ आखिरी बातचीत के दौरान, मैंने अपने पूर्व अमेरिकी सहयोगी को यह समझाने की कोशिश की थी कि जब शत्रुता की बात आती है, तो स्थिति को ऐसे बिंदु तक नहीं पहुंचाना चाहिए जहां से वापसी संभव न हो। मैंने उस समय सीधे तौर पर कहा था कि यह एक बड़ी भूल है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 16 August 2025 at 09:17 IST