अपडेटेड 18 July 2024 at 09:00 IST
मैं बीमारी हूं लेकिन... राष्ट्रपति चुनाव के बीच जो बाइडेन को हुआ कोरोना, दिख रहे ऐसे-ऐसे लक्षण
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राष्ट्रपति बाइडन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने बताया कि बाइडेन में अभी हल्के लक्षण दिखे हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राष्ट्रपति बाइडन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने बताया कि बाइडेन में अभी हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार लेकर वो बुधवार को लॉस वेगस की यात्रा पर थे। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है की राष्ट्रिपति में हल्के लक्षण पाए गए हैं, जैसे नाक बहना और खांसी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। लास वेगास में यूनिडोसयूएस सम्मेलन में भाषण से पहले उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया था। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने बताया कि अब वो डेलावेयर लौट आएंगे जहां खुद को वो क्वारंटीन करेंगे।
डेलावेयर में खुद को आइसोलेट करेंगे बाइडेन
प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बताया कि लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद आज राष्ट्रपति बाइडेन का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। उन्हें वैक्सीन लगाई गई है और उन्हें बुस्टर भी दिया गया है। उन्हें हल्के लक्षण हैं। वे डेलावेयर लौटेंगे, जहाँ वे खुद को आइसोलेट करेंगे तथा इस दौरान अपने सभी कर्तव्यों का पूरी तरह से पालन करना जारी रखेंगे। व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्रदान करेगा, क्योंकि वे आइसोलेशन में रहते हुए भी कार्यालय के सभी कर्तव्यों का पालन करना जारी रखेंगे।
राष्ट्रपति बाइडेन का X पोस्ट
वहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने भी सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट लिखकर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। बाइडेन ने लिखा, आज दोपहर को मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद करता हूं। मैं ठीक होने तक आइसोलेशन में रहूंगा और इस दौरान मैं अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगा।
व्हाइट हाउस की तरफ से बताया गया है कि वो राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित जानकारी देता रहेगा। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडन कोरोना वैक्सीन के सभी डोज लगा चुके हैं। इसक साथ ही बूस्टर खुराक भी ले चुके हैं। फिर भी वो एक एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 18 July 2024 at 08:32 IST