अपडेटेड 6 November 2024 at 10:04 IST

US President Election Result: इन-इन राज्यों में जीते ट्रंप और हैरिस, अहम सीटों के नतीजों का इंतजार

ट्रंप ने मिसौरी, उटाह, मोंटाना, फ्लोरिडा में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को शिकस्त दी है।

When Will We Know | Image: Republic

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस ने क्रमश: रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ वाले राज्यों में शुरुआती जीत हासिल कर ली है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान हुआ था।

ट्रंप ने मिसौरी, उटाह, मोंटाना, फ्लोरिडा में डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस को शिकस्त दी है। वहीं कमला हैरिस ने कोलोराडो ,न्यूयॉर्क, मैसाचुसेट्स और इलिनोइस जैसे डेमोक्रेटिक पार्टी के गढ़ माने जाने वाले राज्यों पर कब्जा कर लिया है।

डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति भी जीते

डेमोक्रेटिक पार्टी के राजा कृष्णमूर्ति इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट से अमेरिकी प्रतिनिधिसभा के लिए फिर चुनाव जीत गए। इसबीच पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, मिशिगन, एरिजोना, विस्कॉन्सिन और उत्तरी कैरोलाइना में मतदान समाप्त हो गया है। इन सात राज्यों में से छह पर कांटे की टक्कर है लेकिन वहां अभी चुनाव परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। वहीं नेवादा और देश के पश्चिमी हिस्सों में मतदान जारी है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 10:04 IST