अपडेटेड 20 May 2025 at 23:31 IST

Donald Trump: जब राष्ट्रपति ट्रंप बन गए ट्रू जेंटलमैन, पत्नी मेलानिया को कुर्सी पर यूं बैठाया, VIDEO

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी मेलानिया के लिए कुछ ऐसा किया, कि लोग कहने लगे ट्रू जेंटलमेन। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो देखने को बाद सोशल मीडिया पर लोग राष्ट्रपति ट्रंप को ट्रू जेंटलमेंन सबुला रहे हैं। दरअसल, ये वीडियो उस वक्त का है, जब अमेरिका में रिवेंज पॉर्न को एक अपराध के कैटेगरी में दर्ज कर नया कानून लाया गया है। रिवेंज पॉर्न रोकने से संबंधित विधेयक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप पर ने हस्ताक्षर किया।

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप जब अपना स्पीच खत्म कर चेयर पर बैठने के लिए आ रही थीं, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी उनके साथ आए। मेलानिया के बैठने के लिए राष्ट्रपति ने कुर्सी को धीरे से पीछे खींचा और फिर अपनी पत्नी के बैठने पर उसे हल्का सा आगे किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मैं एक जेंटलमेन हूं।

पुतिन को मुझसे ज्यादा मेरी वाइफ मेलानिया पसंद...: ट्रंप

मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "पुतिन ने अभी कहा कि वे (रूस के लोग) आपकी पत्नी का बहुत सम्मान करते हैं। मैंने कहा कि मेरे बारे में क्या? उन्हें मेलानिया ज्यादा पसंद हैं। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है!" बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति का अपनी पत्नी की ओर ऐसा सम्मानजनक व्यवहार देखकर लोग काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं।

 

पुतिन से बातचीत पर क्या बोले राष्ट्रपति ट्रंप?

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बातचीत के बाद अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा, "रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरी दो घंटे की बातचीत अभी-अभी पूरी हुई है। मेरा मानना ​​है कि यह बहुत अच्छी रही। रूस और यूक्रेन तुरंत युद्ध विराम और उससे भी महत्वपूर्ण बात, युद्ध के अंत के लिए बातचीत शुरू करेंगे। बातचीत का लहजा और भावना बहुत बढ़िया थी।"

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "व्लादिमीर पुतिन नामक एक जेंटलमेन के साथ मेरी छोटी सी बातचीत। हमारी बातचीत अच्छी रही, और मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है। औसतन हर हफ्ते 5,000 युवा सैनिक मारे जा रहे हैं। और यह संख्या शायद इससे भी बदतर है, इसके अलावा शहरों में भी कई लोग मारे जा रहे हैं। और हम इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं।" 

इसे भी पढ़ें: तुर्किए समेत इन मुस्लिम देशों में महिलाओं को कितनी आजादी, क्या कर सकते हैं क्या नहीं?

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 23:30 IST