अपडेटेड 12 September 2025 at 09:35 IST

US 9/11 Anniversary: अमेरिका की नेवल अकेडमी में हथियार लेकर घुसे शख्स ने की अंधाधुंध फायरिंग, कई घायल; हमलावर फरार

अमेरिका के मैरीलैंड स्थित एनापोलिस में नेवल अकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग की घटना हुई है। एक शख्स हथियार लेकर बैनक्रॉफ्ट हॉल तक पहुंच गया जहां मिडशिपमैन रहते हैं।

US Navel Academy Firing | Image: AP

अमेरिका में एक बार फिर फायरिंग की घटना हुई है। अब अमेरिका की नेवल अकेडमी में एक शख्स हथियार लेकर घुस गया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में कई कैडेट और लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे कैंपस को सील कर दिया गया है। घटना को अंजाम 9/11 की 24वीं बरसी के दिन दिया गया। फायरिंग की घटना के बाद नौसेना एकेडमी में हड़कंप मच गया।


अमेरिका के मैरीलैंड स्थित एनापोलिस में बनी अमेरिकी नौसेना अकादमी में शुक्रवार को गोलीबारी की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति हथियार लेकर घुस गया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 
कई कैडेट और लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद पूरे कैंपस को सील कर दिया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर नेवी बेस सहित अकादमी को सील कर दिया गया है।

नेवल अकेडमी में हथियार लेकर घुसा शख्स

पुलिस और सुरक्षा बल हमलावर की तलाश में जुटी है। जब तक आरोपी पकड़ा नहीं जाता, किसी को भी कैंपस में बाहर जानें या अंदर की अनुमति नहीं दी गई है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अकादमी में तैनात एक मिडशिपमैन ने छात्रों को तत्काल ईमेल भेजकर चेतावनी दी थी। "अभी तुरंत अंदर चले जाओ और दरवाजा बंद कर लो। यह कोई ड्रिल नहीं है।" गोलीबारी की आवाजें बैनक्रॉफ्ट हॉल से सुनी गईं, जहां 1600 से अधिक मिडशिपमैन रहते हैं। यह इमारत दुनिया का सबसे बड़ा कॉलेज डॉर्मिटरी मानी जाती है।

सुरक्षा के लिहाज से अकेडमी सील

अभी तक हताहतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कैंपस पर मेडिवैक हेलीकॉप्टर उतरते दिखा है। नौसेना ने अकादमी के फेसबुक पेज पर बताया कि गुरुवार को एनापोलिस, मैरीलैंड स्थित अमेरिकी नौसेना अकादमी को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया, जबकि सैन्यकर्मी और जांच एजेंसियां ​​अकादमी को मिल रही धमकियों की रिपोर्ट की जांच कर रही हैं।

बैनक्रॉफ्ट हॉल तक पहुंचा शख्स

अकादमी के अंदर कई सूत्रों ने बताया कि स्कूल से निष्कासित एक पूर्व मिडशिपमैन हथियार लेकर परिसर में आया और बैनक्रॉफ्ट हॉल, जहां मिडशिपमैन रहते हैं, के अंदर फायरिंग शुरू कर दी। मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर के कार्यालय ने बयान जारी कर कहा, "स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल अकादमी पर कोई बड़ा खतरा नहीं है।"
 

यह भी पढ़ें: US में पत्नी और बेटे के सामने भारतीय मूल के शख्स की बेरहमी से हत्या

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 September 2025 at 09:32 IST