अपडेटेड 23 March 2025 at 15:01 IST
US के जनरल स्टोर में विवाद होने पर शख्स ने पिता-पुत्री को मारी गोली, भारतीय मूल के बाप-बेटी की मौत
US में मामूली सी विवाद होने पर शख्स ने भारतीय मूल के पिता-पुत्री को मारी गोली। घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
US News: अमेरिका में भारतीय पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। अमेरिका के वर्जीनिया के एकोमैक काउंटी में एक अमेरिकी शख्स ने गुजरात के मेहसाणा जिले के कनोड़ा गांव के पटेल परिवार के 56 साल के पिता प्रदीपभाई पटेल और उनकी 24 साल की बेटी उर्वी पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, आरोपी शराब खरीदने के लिए स्टोर में आया था, लेकिन विवाद के बाद उसने गोली चला दी। गोली लगने की वजह से प्रदीपभाई पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं प्रदीपभाई पटेल की बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले में एक शख्स गिरफ्तार
घटना के बाद अमेरिकी पुलिस को 20 मार्च की सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर पहुंची। प्रदीप वहां पर मृत अवस्था में पड़े थे, जबकि उनकी बेटी घायल थी। पुलिस ने आनन-फानन में बेटी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। खैर, लड़की ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अमेरिकी पुलिस ने इस घटना के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मृतक अपनी बेटी के साथ एक रिश्तेदार के स्टोर में काम करते थे।
पार्क में गोलीबारी में तीन लोगों की मौत
न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर में एक पार्क में गोलीबारी की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस और अग्निशमन दल घटना के बाद शुक्रवार रात करीब 10 बजे शहर के ‘यंग पार्क’ में पहुंचे। पार्क में कार शो आयोजित किया गया था और उसमें लगभग 200 लोग इकट्ठा हुए थे। पुलिस ने बताया कि इस कार शो के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। उसने बताया कि पीड़ितों का पहले घटनास्थल पर ही इलाज किया गया और फिर उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भेजा गया।
लास क्रूसेस पुलिस प्रमुख जेरेमी स्टोरी ने बताया कि पार्क के एक बड़े हिस्से में 50 से 60 खोखे बिखरे हुए मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि कई लोगों ने कई अग्नेयास्त्रों से गोलीबारी की। पुलिस को संदेह है कि ये दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना है जिसमें तीन लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए। मृतकों में 19 साल के दो युवक और 16 साल का एक किशोर शामिल है। पुलिस ने मृतकों और घायलों के नाम फिलहाल उजागर नहीं किए हैं।
(इनपुट भाषा)
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 14:59 IST