अपडेटेड 4 February 2024 at 08:03 IST
US: दक्षिण कैरोलिना में जो बाइडेन का जलवा, डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में मिली जीत
US Election: अमेरिका के दक्षिणी कैरोलिना में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है।
US News: अमेरिका में 2024 का राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है। प्रेसिडेंट इलेक्शन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने US के दक्षिण कैरोलिना में डेमोक्रेटिक प्राइमरी चुनाव में जीत हासिल की है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने 4 फरवरी, शनिवार को दक्षिण कैरोलिना में मिनेसोटा प्रतिनिधि फिलिप्स और लेखक मैरिएन विलियमसन समेत अन्य डेमोक्रेट को हरा दिया।
इस जीत से प्रेसिडेंट बाइडेन को आगामी राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने वाली है। इस चुनाव से पहले अपने कैंपेन में जो बाइडेन ने काफी खर्चे भी किए हैं। दक्षिणी कैरोलिना में ब्लैक वोटरों पर जो बाइडेन की खास नजर रही है। शायद यही कारण है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां जीत का झंडा गाड़ दिया।
पहली बार दक्षिण कैरोलिना में बाइडेन ने दर्ज की जीत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने मिनेसोटा प्रतिनिधि डीन फिलिप्स और स्वयं-सहायता लेखक मैरिएन विलियमसन के खिलाफ भारी वोटों से जीत हासिल की है। बता दें, पहली बार बाइडेन ने दक्षिणी कैरोलिना में डेमोक्रेट्स के खिलाफ जीत दर्ज की।
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को AP के हवाले से कहा, "साउथ कैरोलिना, आप देश में पहली प्राथमिकता हैं और राष्ट्रपति बाइडेन और मैं आप पर भरोसा करते हैं।" बता दें, राष्ट्रपति जो और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने भी हाल ही में राज्य में चुनावी कैंपेन में हिस्सा लिया था।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 08:03 IST