अपडेटेड 3 April 2025 at 13:51 IST

'यह दोस्तों का काम नहीं है...' ट्रंप के टैरिफ बम पर फूटा ऑस्ट्रेलिया के PM का गुस्सा, ब्राजील ने उठाया बड़ा कदम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ प्लान को लेकर ग्लोबल लीडर्स का गुस्सा फूट रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा कि यह दोस्तों का काम नहीं है।

ट्रंप के टैरिफ बम पर फूटा ग्लोबल लीडर्स का गुस्सा। | Image: AP

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वाले फैसले के बाद से शेयर मार्केट से लेकर सियासी गलियों तक हलचल तेज हो गई है। इस हलचल के बीच ग्लोबल लीडर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही कनाडा ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद कर ली है।

टैरिफ को लेकर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा, "यह दोस्तों का काम नहीं है।" इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से बीफ आयात पर कड़े प्रतिबंधों को लेकर उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों को इस अनुचित कदम की बड़ी कीमत चुकानी होगी। अल्बनीज ने कहा कि इस टैरिफ की सबसे बड़ी कीमत अमेरिकी लोगों को चुकानी पड़ेगी। यही कारण है कि हमारी सरकार पारस्परिक टैरिफ लगाने की कोशिश नहीं करेगी। हम नीचे जाने वाली दौड़ में शामिल नहीं होंगे, जिससे कीमतें बढ़ेंगी और विकास धीमा होगा।

वहीं दूसरी ओर कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने टैरिफ को लेकर कहा, "यह टैरिफ वैश्विक व्यापार प्रणाली को मौलिक रूप से बदल देगा। मौजूदा व्यापार समझौतों में संशोधन की जरूरत हो सकती है। डोनाल्ड ट्रंप की नई आर्थिक नीतियां वैश्विक व्यापार समीकरणों को बदलने की ओर बढ़ रही हैं। कनाडा जैसे देशों को इस स्थिति से निपटने के लिए नई रणनीतियां अपनानी होंगी।" हालांकि, कनाडा पर अमेरिका की ये टैरिफ नीति पूरी तरह से लागू नहीं होगा।

ट्रंप के फैसले पर क्या है UK, जर्मनी और स्पेन की राय?

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इसे लेकर कहा कि ट्रेड वॉर किसी के हित में नहीं है। हमने सभी संभावित परिस्थितियों के लिए तैयार कर ली है। हम किसी भी संभावना से इनकार नहीं करेंगे। वहीं दूसरी ओर जर्मनी ने चेतावनी दी है कि ट्रेड वॉर दोनों पक्षों को नुकसान पहुंचाएगा। इस बीच स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज का कहना है कि उनका देश अपनी कंपनियों और कर्मचारियों की रक्षा करेगा और एक दुनिया के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। आयरलैंड के ट्रेड मंत्री ने कहा कि उनका देश और यूरोपीय संघ अमेरिका के साथ बातचीत के जरिए समाधान खोजने के लिए तैयार है।

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी और ट्रंप को एक अच्छा दोस्त माना जाता रहा है। ऐसे में पीएम मेलोनी ने कहा, "हम अमेरिका के साथ एक समझौते की दिशा में काम करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिसका लक्ष्य एक ट्रेड वॉर से बचना है, जो जाहिर तौर पर अन्य ग्लोबल प्लेयर्स के पक्ष में पश्चिम को कमजोर करेगा।"

ट्रंप के फैसले पर जवाब देगा फ्रांस

फ्रांस सरकार की प्रवक्ता ने कहा कि यूरोपीय संघ अप्रैल के अंत से पहले ट्रंप के नए टैरिफ पर प्रतिक्रिया देगा। ब्राजील ने अमेरिका की ओर से अपने ऊपर लगाए गए टैरिफ का मुकाबला करने के लिए बुधवार को ही एक कानून को मंजूरी दे दी। हालांकि, अबतक ब्राजील के राष्ट्रपति की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई, लेकिन पिछले सप्ताह लूला दा सिल्वा ने कहा था कि उनका देश टैरिफ के सामने 'स्थिर नहीं रह सकता'।

ताइवान सरकार के प्रवक्ता मिशेल ली ने कहा, “कार्यकारी युआन (ताइवान सरकार) ने इस फैसले को अत्यधिक अनुचित माना और इसे लेकर गहरा खेद व्यक्त किया। हम अमेरिका के साथ गंभीर बातचीत शुरू करेंगे।” बता दें, अमेरिका ने ताइवान पर 32% सहित कई नए टैरिफ लगाने की घोषणा किया है।

इसे भी पढ़ें: US Tariff War: ट्रंप ने भारत पर क्यों लगाया 26 फीसदी टैक्स? जानें कब से लागू होगा टैरिफ और क्या-क्या बदलेगा
 

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 13:51 IST